'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार, कैसा रहा 'उदयपुर फाइल्स' का कलेक्शन?
AajTak
महावतार नरसिम्हा देश की पहली एनिमेशन फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसकी कमाई की रफ्तार तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को भी कम नहीं हुई है. वहीं विवादों के बाद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म 'महावतार नरसिम्हा', जिसे होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिख रही है. ये देश की पहली एनिमेशन फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसकी कमाई की रफ्तार तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को भी कम नहीं हुई है. वहीं काफी विवादों के बाद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को रिलीज कर दिया गया है. हालांकि फिल्म को विवाद का कोई फायदा नहीं मिला.
उदयपुर फाइल्स को कितना फायदा मिला? विजय राज और प्रीति झंगियानी की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 8 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म के डायरेक्टर भारत एस. श्रीनाथे और जयंत सिन्हा हैं. फिल्म कन्हैया लाल पर बनी है, जो राजस्थान के उदयपुर में रहते थे. जिनकी दो लोगों ने साल 2022 में दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी. विजय राज ने इसमें कन्हैया लाल का रोल प्ले किया है. इस फिल्म की रिलीज पर पहले रोक लगा दी थी लेकिन काफी विवाद के बाद शर्तों के साथ इसे रिलीज किया गया.
हालांकि फिल्म उदयपुर फाइल्स को विवाद का बिल्कुल भी फायदा नहीं हुआ है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले ही दिन महज 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. देखना होगा कि शनिवार और रविवार को ये कितनी कमाई कर पाती है.
महावतार नरसिम्हा का क्या कलेक्शन रहा? वहीं अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है. सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने धूम मचा रखी है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने तीसरे शुक्रवार को देशभर में 8.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह 15 दिनों में फिल्म ने देश में 126.25 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है.
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का निकला दम वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की कमाई दूसरे शुक्रवार को और गिर गई. 'सन ऑफ सरदार 2' ने दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन देश में 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 34.15 करोड़ रुपये ही हुआ है. जबकि 'धड़क 2' की बात करें तो इस फिल्म का हाल भी कुछ ठीक नहीं है. दूसरे शुक्रवार को 'धड़क 2' ने सिर्फ 60 लाख रुपये कमाए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन महज 17.30 करोड़ रुपये ही हुआ है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










