
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए CM चेहरे को लेकर MVA में मंथन, इनके नाम की चर्चा
AajTak
शरद पवार खेमे से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि एमवीए के सहयोगियों को सीएम का चेहरा घोषित करने से दूर रहना चाहिए, इसके बजाय राज्य में सत्ता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेता आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इससे चुनाव से पहले एमवीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा घोषित करने को लेकर घटक दलों में रस्साकशी शुरू हो गई है.
शरद पवार खेमे से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि एमवीए के सहयोगियों को सीएम का चेहरा घोषित करने से दूर रहना चाहिए, इसके बजाय राज्य में सत्ता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी चुनाव से पहले अकेले चुनाव लड़ने वाली सीटों की संख्या की घोषणा नहीं करनी चाहिए.
यूबीटी सेना के नेता और सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम के चेहरे के बिना विधानसभा चुनाव लड़ना जोखिम भरा होगा. महाराष्ट्र ने 2019 से 2022 तक के अपने कार्यकाल के दौरान सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे द्वारा किए गए अच्छे कामों को देखा है. अब एमवीए को आगामी चुनावों में लोगों को सीएम का चेहरा बनाना चाहिए, राउत ने उद्धव को संभावित सीएम चेहरे के रूप में बताया.
राज्य में चल रहे विधानसभा बजट सत्र के दौरान एमवीए नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक में अब महायुति के सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता भी कूद पड़े हैं. शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि यह एमवीए में दरार की शुरुआत भर है. इससे पहले, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संयुक्त एमवीए रैली के दौरान उद्धव ठाकरे के लिए रखी गई अलग कुर्सी पर आपत्ति जताई थी.
संजय शिरसाट ने यह भी कहा कि यूबीटी ने हाल के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत किया है. कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे भी उद्धव को भारत का प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे. हालांकि, अब लोकसभा में बेहतर संख्या हासिल करने के बाद सीएम चेहरे की दौड़ उनका आंतरिक मामला है और हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं.
यूबीटी शिवसेना, एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस से मिलकर बनी एमवीए नवंबर 2019 से सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य में सत्ता में थी. हालांकि, 2022 में शिवसेना में विभाजन और उसके बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बाद सरकार गिर गई.

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच 958 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी यानी सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. जिसमें यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.

मुंबई नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. बीएमसी की सत्ता में 25 साल बाद बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना दूसरे नंबर पर रही, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा और पार्टी सिर्फ 24 सीटों तक सिमट गई.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. ऊंची चोटियां लगातार बर्फ की सफेद चादर से ढकने लगी हैं. इस बार बर्फबारी में विलंब होने के बावजूद अक्टूबर महीने में कई इलाकों में पहली बार बर्फ गिरी थी और अब हिमपात जारी है. पहाड़ों पर यह बर्फबारी मौसम के ठंडा होने का संकेत है और यहां के प्राकृतिक नज़ारों को और भी खूबसूरत बनाती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज इंदौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे फुल स्टॉप इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीखा हमला बोला है. सीएम ने राहुल गांधी पर 'लाशों पर राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पर सवाल उठाए हैं.









