
'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज की ऑनस्क्रीन मां दया डोंगरे का निधन, बोले- दिल टूट गया है
AajTak
लेजेंडरी एक्ट्रेस दया डोंगरे अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया था. वो एक बेहतरीन सिंगर भी थीं. दया के निधन पर उनके ऑनस्क्रीन बेटे नीतीश भारद्वाज ने भावुक पोस्ट लिखा है. नीतीश ने एक्ट्रेस को अपनी दूसरी मां बताया और उनके निधन पर शोक जताया.
दिग्गज मराठी एक्ट्रेस दया डोंगरे अब हमारे बीच नहीं रहीं. 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया . जानकारी के मुताबिक, वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस के निधन पर उनके ऑनस्क्रीन बेटे का रोल कर चुके नीतिश भारद्वाज ने शोक जताया है.
नीतीश भारद्वाज का इमोशनल पोस्ट नीतीश ने पोस्ट में लिखा- दया मावशी ने मेरी पहली फीचर फिल्म में मेरी मां का रोल निभाया था, अब उनका निधन हो गया है. मैं अपनी दूसरी मां की कमी महसूस कर रहा हूं. वो हमेशा मेरा ख्याल रखती थीं. मेरा हालचाल लेती थीं. ऑनस्क्रीन वो कभी-कभी तर्कहीन और अनुचित लगती थीं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही नरमदिल थीं. उन्होंने कई बार अपने माहिम (मुंबई स्थित) वाले घर के किचन में मेरे लिए स्वादिष्ट खाना बनाया था. मुझे बस बताना होता था कि आज क्या खाने का मन है और वो बना देती थीं.
''वो इकलौती ऐसी इंसान थीं जो मेरी सगी मां के जाने के बाद मुझे डांट सकती थीं. मौत के पीछे की फिलोसफी मुझे पता है लेकिन मां जैसी शख्सियत के जाने से जो खालीपन आता है, वो कभी पूरा नहीं हो सकता. आज फिर दिल दुख गया है. मैं डोंगरे-दांडेकर परिवार के साथ मिलकर उनके निधन पर शोक जताता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ करती हूं.''
नीतीश और दया ने मराठी फिल्म 'खट्याल सासु नथल सून' में काम किया था. ये फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. दया ने नीतीश की मां का रोल प्ले किया था. नीतीश की पोस्ट पर फैंस ने भी कमेंट किए हैं. सबने दया को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. दया के निधन पर सेलेब्स, फैंस के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी शोक जताया है.
कौन थीं दया डोंगरे? दया महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली थीं. वो फिल्मी खानदान से आती थीं. उनके मां यमुनाताई मोदक भी एक्ट्रेस थीं. उनकी आंटी शांता मोदक भी सिंगर-एक्ट्रेस थीं. दया को ऑल इंडिया रेडियो सिंगिंग कॉम्पिटिशन से पॉपुलैरिटी मिली थी. प्ले रंभा से दया ने 16 साल की उम्र में थियेटर डेब्यू किया था. उनकी शादी शरद डोंगरे से हुई थी.
दया दूरदर्शन के शो गजरा से घर-घर में फेमस हुई थीं. वो कई मराठी और हिंदी मूवीज में दिखी थीं. इनमें मायबाप, आत्मविश्वास, लालची, नकाब, खट्याल सासु नथल सून जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया था. दया एक्टिंग के अलावा सिंगर भी थीं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












