
महंगाई से राहत, तेल और गैस की बढ़ती कीमतों के बीच इन शहरों में घटे CNG, PNG के दाम
AajTak
इन 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. अभी हाल ये है कि राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल फिर से शतक मार चुका है. इसी तरह आज शुक्रवार को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए गए.
महीनों तक तेल और गैस की कीमतें (Oil & Gas Prices) स्थिर रहने के बाद पिछले कुछ दिनों से इनमें लगातार तेजी आ रही है. बीते 11 दिनों में 9 दिन डीजल और पेट्रोल के दाम (Diesel Petrol Prices) बढ़ाए गए हैं. इसी तरह रसोई गैस के सिलेंडर यानी एलपीजी (LPG), पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के दाम भी लगातार बढ़े हैं. हालांकि देश के कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां आज से सीएनजी और पीएनजी के दाम कम हो गए हैं.
इतना महंगा हो चुका डीजल-पेट्रोल
पिछले साल 3 नवंबर को एक्साइज (Excise Duty) में कमी किए जाने के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम महीनों तक स्थिर रहे. पिछले महीने 22 मार्च से फिर रोज दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान सिर्फ 2 दिन ऐसे रहे, जब डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े. इन 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. अभी हाल ये है कि राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल फिर से शतक मार चुका है. इसी तरह आज शुक्रवार को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए गए. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये पर पहुंच गई.
रिकॉर्ड हाई पर विमानन ईंधन, सीएनजी में इतनी तेजी
दाम बढ़ने के ट्रेंड से एटीएफ (ATF) यानी विमानन ईंधन भी नहीं बचा है. शुक्रवार को की गई ताजी बढ़ोतरी के बाद एटीएफ का दाम रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. आज एटीएफ के दाम 2 फीसदी यानी 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए. इस तरह दिल्ली में अब एटीएफ की कीमत बढ़कर 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो चुकी है. इससे पहले 22 मार्च को डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए गए थे. महीनों स्थिर रहने के बाद पिछले महीने इनकी कीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई. वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान देश के कुछ शहरों में यह 37 फीसदी तक महंगी हो चुकी है.
इन शहरों में कम हुए सीएनजी-पीएनजी के भाव













