
मंदिरा बेदी के आलीशान विला में मना सकते हैं वेकेशन, 1 रात गुजारने की कीमत इतनी
AajTak
मंदिरा बेदी के इस शानदार विला में अब आप भी वैकेशन पर जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. तस्वीरों में देखें मंदिरा का ये खूबसूरत विला.
मंदिरा बेदी और राज कौशल ने मड आइलैंड के अपने शानदार विला को काफी प्यार से बनवाया था. मार्च 2021 में मंदिरा बेदी ने ये लैविश बंग्ला Airbnb पर डाला था. सी फेसिंग इस विला में 4 बेडरूम, 5 बाथरूम और एक प्राइवेट पूल है. इस विला में एक दिन रुकने के लिए आपको 45 हजार रुपये देने होंगे. अपने खूबसूरत विला को रेंट पर देने वाली मंदिरा दूसरी बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं. मंदिरा बेदी के इस शानदार विला में अब आप भी वैकेशन पर जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. तस्वीरों में देखें मंदिरा का ये खूबसूरत विला.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












