
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Mi 11 Lite 4G, जानें फीचर्स
AajTak
Xiaomi के एक एग्जीक्यूटिव के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि Mi 11 Lite 4G को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी इंडिया के मार्केटिंग लीड सुमीत सोनल ने एक टीजर पोस्ट किया है.
Xiaomi के एक एग्जीक्यूटिव के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि Mi 11 Lite 4G को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी इंडिया के मार्केटिंग लीड सुमीत सोनल ने एक टीजर पोस्ट किया है. इसमें फोन का नाम या रिलीज डेट नहीं बताई गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि इस टीजर में Mi 11 Lite की बात हो रही है. Xiaomi ने भारत में Mi 11 Lite के लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. हालांकि, सोनल ने अपने ट्वीट में '_IT_ & L_AD_D' लिखा है. माना जा रहा है कि यहां 'Lite & Loaded' लिखा गया है और इसे Mi 11 Lite की भारत में लॉन्चिंग के लिए हिंट माना जा रहा है. साथ ही टेलीग्राम चैनल MIUI अपडेट्स ट्रैकर ने Mi 11 Lite 4G के इंडियन वेरिएंट के लिए एक नए ROM को पोस्ट किया है. ये ROM V12.0.4.0.RKQINXM वर्जन वाला है और ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है. ये सजेस्ट करता है कि शाओमी भारत में Mi 11 Lite 4G को जल्द लॉन्च कर सकता है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












