
भारत में एंट्री से पहले TESLA को झटका! इंडिया हेड ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह
AajTak
Tesla India Head Resigns: टेस्ला के इंडिया हेड प्रशांत मेनन ने इस्तीफा दे दिया है. यह ऐसे समय में हुआ है जब टेस्ला भारत में प्रवेश करने की योजना बना रही है. टेस्ला ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला शोरू करने के लिए प्रॉपर्टी भी लीज पर लिया है. लेकिन शोरूम शुरू होने से पहले ही टेस्ला के इंडिया हेड के इस्तीफे की ख़बर आ गई है.
Tesla India Entry Plan: दुनिया के सबसे रईस शख्स और दिग्गज अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla का इंतजार भारतीय ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से टेस्ला के इंडिया एंट्री लेकर चर्चा ने जोर पकड़ा था. टेस्ला चरणबद्ध तरीके से इंडिया में अपने कारों की लॉन्च करने के तैयारी में थी. लेकिन इससे पहले टेस्ला को एक तगड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के इंडिया हेड प्रशांत मेनन (Prashanth Menon) ने इस्तीफा दे दिया है.
यह ऐसे समय में हुआ है जब टेस्ला भारत में प्रवेश करने की योजना बना रही है. दिल्ली और मुंबई में इसकी डीलरशिप को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रिपोर्ट में मामले के जानकार लोगों के हवाले से बताया गया है कि, मेनन ने निजी कारणों से इंडिया हेड के पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि, टेस्ला ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बता दें कि, प्रशांत मेनन पिछले 9 साल से टेस्ला के साथ काम कर रहे थें और चार साल से ज़्यादा समय तक टेस्ला इंडिया के बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर काम कर चुके हैं. मेनन ने 2021 में पुणे में कंपनी के इंडिया ऑफिस की शुरुआत भी की थी. मेनन ने वेंकटरंगम श्रीराम के बाद टेस्ला इंडिया की कमान संभाली थी. टेस्ला इंडिया का नेतृत्व करने से पहले मेनन ने अमेरिका में टेस्ला के लिए बतौर डायरेक्टर एडवायजरी ऑफ कॉस्ट, प्रोसेस और रेगुलेटरी मेजर्स के तौर पर भी काम किया है.
प्रशांत मेनन के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है कि आखिर अब इस पद को कौन संभालेगा. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस मामले में कोई ऐलान नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि जब तक नया कंट्री हेड नहीं चुन लिया जाता है तब तक भारत में टेस्ला के ऑपरेशन की जिम्मेदारी कंपनी के चीन बेस्ड टीमें करेंगी.
भारत में एंट्री लेने के लिए ईवी दिग्गज Tesla ने अपना रिटेल आउटलेट शुरू करने के दो लोकेशन का चुनाव किया है. कंपनी देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है. ख़बर है कि कंपनी ने मुंबई के BKC कॉम्पलेक्स में प्रॉपर्टी भी लीज पर ले लिया है. इन दोनों लोकेशन पर शोरूम खोलकर टेस्ला भारतीय कार बाजार में अपने कदम आगे बढ़ाएगी.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











