
भारत-पाक के बीच चल रही जंग, अमिताभ बच्चन ने किए ब्लैंक ट्वीट, फैंस ने पूछा- चाहते क्या हो?
AajTak
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से ट्विटर और फेसबुक पर लगाताक एक जैसे पोस्ट कर रहे हैं. वो अपने हर पोस्ट पर सिर्फ नंबर लिख रहे हैं. इन्हें देखकर फैंस सोच में पड़ गए हैं.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव रहते हैं ये बात सभी जानते हैं. वो हर दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वो X और फेसबुक पर वो खामोश हो चुके हैं. पोस्ट में वो नंबर के अलावा कुछ नहीं लिख रहे हैं. इन पोस्ट को देखकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं. उनकी खाली पोस्ट ऐसे समय आ रही है, जब भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल है.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 22 अप्रैल 2025 को जो ट्वीट किया था, उसमें T 5355 - The silent X chromosome .. deciding the brain.. लिखा था. इसके बाद उन्होंने 23 अप्रैल से लेकर 9 मई तक हर दिन ट्वीट तो किया, लेकिन उन्होंने कुछ लिखने के बजाय बस पोस्ट के नंबर्स के अलावा और कुछ नहीं लिखा है.
फैंस के मन में उठ रहे सवाल अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इन ट्वीट्स मतलब क्या है. इसे लेकर फैंस ने रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा कि 'इनका अलग युद्ध चल रहा है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कोई इनसे मोबाइल छीनों. एक यूजर ने तो लिख दिया कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है?पहलगाम हमले पर भी चुप्पी! पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है. सभी ने उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सेना के शौर्य की तारीफ की, लेकिन अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. जिसके बाद फैंस सवाल उठाने लगे कि क्या कारण है कि अमिताभ बच्चन खामोश हैं?
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवीज अब शहंशाह अमिताभ बच्चन ऐसे ट्वीट क्यों कर रहे हैं, इसका जवाब तो उनके पास ही है. फिलहाल उनके वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्हें पिछले साल 2024 में प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' और वेट्टैयान में देखा गया था. 2025 में वो रणबीर कपूर की'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस मूवी में जटायू का रोल निभाएंगे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









