
भंसाली की गंगूबाई...में लीड रोल ना मिलने से नाराज दीपिका पादुकोण? ये है सच
AajTak
ऐसी खबरें चल पड़ी हैं कि दीपिका पादुकोण, भंसाली से नाराज चल रही हैं. उन्हें इस बात गुस्सा है कि गंगूबाई में आलिया को लीड मिला है, उन्हें नहीं.
संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म दे दी हैं. ये फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई करने में कामयाब रहीं, बल्कि इन फिल्मों ने दर्शकों के दिल में भी अलग जगह बनाई. इस लिस्ट में बाजीराव मस्तानी से लेकर पद्मावत तक, कई फिल्में शामिल हैं.लेकिन अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए भंसाली ने आलिया भट्ट को चुना है. दीपिका को इसमें कास्ट नहीं किया गया. भंसाली से दीपिका नाराज?More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












