
'ब्रह्मास्त्र' से Shah Rukh Khan का वीडियो हुआ लीक? निभा रहे हैं ये बड़ा किरदार
AajTak
'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान के कैमियो की रिपोर्ट्स काफी पहले से आती रही हैं. ट्रेलर आने पर भी लोगों ने एक किरदार में शाहरुख को स्पॉट करने का दावा भी किया था. अब सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख साफ नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बड़ी स्क्रीन पर देखने का इंतजार जनता इतनी बेसब्री से कर रही है कि उनसे जुड़े हर अपडेट को जमकर सेलिब्रेट किया जा रहा है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में शाहरुख के कैमियो की खबर भर से उनके फैन्स बहुत एक्साइटेड थे.
जब फिल्म का ट्रेलर आया तो फिल्म में एक किरदार को देखकर जनता को लगा कि ये शाहरुख खान हैं. 'ब्रह्मास्त्र' की कहानी में वानर-अस्त्र कहे जा रहे इस कैरेक्टर में नजर आ रहे एक्टर का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को पूरा यकीन था कि ये किंग खान ही हैं.
'ब्रह्मास्त्र' से शाहरुख का वायरल वीडियो
अब सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़ा एक नया वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस में शाहरुख का चेहरा साफ नजर आ रहा है. ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में शाहरुख का किरदार हवा में उड़ता है और उसके पीछे भगवान हनुमान जैसी एक आकृति बन जाती है.
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, फैन्स 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख के होने को लेकर बहुत खुश हो गए. वीडियो के रियल होने पर अभी भी सवाल है और ये साफ नहीं है कि ये फिल्म का रियल वीडियो है या फिर ट्रेलर के सीन्स का ही कोई फैन एडिट वीडियो. मगर शाहरुख का चेहरा नजर आने भर से फैन्स को मजा आने लगा है.
देखिए वीडियो:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












