
बॉस ने नहीं किया प्रमोशन तो भड़की महिला! सहकर्मी प्रमोट हुई तो उसकी बोतल में मिला दिया जहर, सामने आया Video
AajTak
हर ऑफिस में इंक्रीमेंट का दिन किसी के लिए खुशियां लाता है तो किसी के लिए गम. किसी को प्रमोशन मिल जाता है, तो कोई मायूस रह जाता है. लेकिन क्या हो जब इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी जाए?
हर ऑफिस में इंक्रीमेंट का दिन किसी के लिए खुशियां लाता है तो किसी के लिए गम. किसी को प्रमोशन मिल जाता है, तो कोई मायूस रह जाता है. लेकिन क्या हो जब इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी जाए?
कुछ ऐसा ही हुआ ब्राजील के अबाइदा डी गोइआस शहर में, जहां एक महिला को अपने सहकर्मी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
गॉयस सिविल पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला, जिसका नाम सामने नहीं लाया गया है, अपने सहकर्मी की तरक्की से नाराज थी. 14 फरवरी को बॉस ने प्रमोशन का ऐलान किया, जिससे वह गुस्से में आ गई और सहकर्मी से बहस करने लगी. महिला को उम्मीद थी कि इस बार उसका प्रमोशन होगा, लेकिन यह प्रमोशन किसी और को मिल गया. गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बदला लेने की ठान ली.
डेली मेल की रिपोर्ट बताती है कि जब प्रमोशन पाने वाली महिला ऑफिस से बाहर गई, तो आरोपी ने उसकी पानी की बोतल में जहरीला केमिकल मिला दिया. CCTV फुटेज में यह पूरा वाकया कैद हो गया, जिसमें आरोपी को पानी में कुछ मिलाते हुए देखा गया. जब पीड़िता ने पानी पिया, तो उसे मुंह में जलन महसूस हुई, जिसके बाद उसने तुरंत मेडिकल सहायता ली.
ऐसे रची साजिश, सामने आया वीडियो
अब क्या होगा?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












