
बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा Esha Gupta सुपर सिजलिंग अंदाज, फैंस बोले- फायर
AajTak
व्हाइट कलर की बॉडीकॉन गाउन पहनकर ईशा ने कैमरे पर ऐसे पोज दिये हैं कि बस देखने वाला उन्हें देखता ही रह जायेगा. ईशा का लुक देखने के बाद किसी ने खूबसूरत कहा, तो किसी ने सुपर गॉर्जियस.
बारिश के मौसम में ईशा गुप्ता ने अपनी तस्वीरों से मौसम का मिजाज बदल दिया है. अब ईशा गुप्ता, तो ईशा गुप्ता हैं. उनकी हर चीज अलग और तूफानी होती है. पहले उन्होंने आश्रम 3 की सोनिया बनकर हर किसी का ध्यान खींचा. वहीं अब एक्ट्रेस ने सिजलिंग फोटोज पोस्ट करके इंटरनेट पर आग लगा दी है. जिन तस्वीरों की इतनी तारीफ सुन ली है. अब उन्हें देख भी
ईशा की फोटोज ने हाई किया टेम्प्रेचर आश्रम 3 में बाबा निराला को अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली ईशा गुप्ता की नई फोटोज देखने से पहले दिल को संभाल लें. हो सकता है कि एक्ट्रेस की अदायें देखने के बाद आपका दिल आपके हाथ में ना रहे. असल में ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो व्हाइट कलर की बॉडीकॉन गाउन में दिख रही हैं.
व्हाइट कलर की बॉडीकॉन गाउन पहनकर ईशा ने कैमरे पर ऐसे पोज दिये हैं कि बस देखने वाला उन्हें ताकता ही रह जायेगा. ईशा का लुक देखने के बाद किसी ने उन्हें खूबसूरत कहा, तो किसी ने सुपर गॉर्जियस. यहां तक कि बहुत सारे लोग उन्हें फायरी भी बता रहे हैं. मतलब ईशा गुप्ता से जितनी भी उम्मीद की जाती है. वो उससे चार गुना बेहतर कर जाती हैं.
कहां गायब हैं पापा कहते हैं एक्ट्रेस मयूरी कांगो? Google में करती हैं नौकरी
अब एक्सपोज नहीं करेंगी Rakhi Sawant! शॉर्ट ड्रेसेज पहनने पर बॉयफ्रेंड ने रखी शर्त, बोलीं- मैं सुधर गई हूं
इससे पहले ईशा गुप्ता के बिकिनी लुक की भी काफी चर्चा हुई थी. ईशा को समंदर किनारे ऑरेंज कलर की बिकिनी में मस्ती करते देखा गया था. पिछले कुछ दिनों से वो काम से ब्रेक लेकर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. ईशा की खास बात ये है कि वो भले ही गिने-चुने प्रोजेक्ट्स करती हैं, लेकिन जो भी काम करती हैं पूरी शिद्दत से उसे निभाती हैं. आपको भी ऐसा लगता है ना?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









