
बेटे Aryan Khan की दोस्त Ananya Panday को Gauri Khan ने गिफ्ट किया यूनीक आर्टवर्क, एक्ट्रेस बोलीं- Wow
AajTak
इंस्टा पर इस आर्टवर्क की फोटो शेयर कर अनन्या पांडे ने लिखा- थैंक्यू गौरी आंटी मेरे लिए ये बनाने के लिए. अनन्या पांडे को ये आर्टवर्क स्टनिंग और शानदार लगा है. इस पोट्रेट के सामने उसी अंदाज में हेड पोज देते हुए अनन्या ने फोटो शेयर की है. तस्वीर में अनन्या व्हाइट टॉप पहने हैं. उन्होंने हेयरबन बनाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान की मां गौरी खान से खास तोहफा मिला है. अनन्या पांडे ने इंस्टा पर यूनीक आर्टवर्क की फोटो शेयर की है. जो उनकी घर की दीवार पर लगी है. इसे गौरी खान ने अनन्या पांडे को गिफ्ट किया है.
More Related News













