
बेटी Aaradhya को Troll करने वालों पर भड़के Abhishek Bachchan, कही ये बड़ी बात
AajTak
Bachchan Family की सबसे छोटी और लाडली Daughter Aaradhya Bachchan अक्सर ही Trollers के निशाने पर रहती हैं. Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan की Little Princess Aaradhya Bachchan को कभी उनके चलने के Style तो कभी बात करने के तरीके पर Troll किया जाता है. अब Abhishek Bachchan ने एक Protective Father की तरह उनकी Daughter का मज़ाक उड़ाने के लिए Trollers को करारा जवाब दिया है.

बीयर की तरह व्हिस्की कैन में क्यों नहीं आती है. एल्युमिनियम की बोतल में शराब बिकते शायद ही कभी किसी ने देखी हो. क्योंकि, शराब के लिए एल्युमिनियम को सही नहीं माना जाता है. ऐसे में जब एक कंपनी ने एल्युमिनियम की बोतलों में व्हिस्की बेचने की घोषणा की तो बवाल मच गया. कंपनी का कहना है कि ऐसा करना पर्यावरण के लिहाज से सही है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इससे व्हिस्की में एल्युमिनियम का स्तर ज्यादा हो जाएगा.

सरकार की समिति ने कोचिंग क्लास को 2-3 घंटे तक सीमित करने, स्कूल सिलेबस को JEE–NEET जैसी परीक्षाओं से जोड़ने, बोर्ड अंकों को कॉलेज एडमिशन में ज्यादा वेटेज देने और कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने जैसे सुझाव दिए हैं. सवाल ये है कि इन बदलावों से असल में क्या बदलेगा और क्या सिर्फ इतना काफी होगा? या क्या सच में कुछ जमीनी बदलाव और भी हैं जिन पर सोचना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.











