
बुरी तरह हिलने लगा आसमान में उड़ रहा विमान, लैंडिंग के बाद यात्रियों का हुआ ये हाल
AajTak
फ्लाइट इक्वाडोर में गुआयाकिल से फ्लोरिडा में फोर्ट लॉडरडेल जा रही जेट ब्लू की एक फ्लाइट में बीते सोमवार को जो हुआ वह उसमें बैठे यात्री कभी नहीं भूल सकेंगे. दरअसल, ये विमान बीच हवा में जोरों से हिलने लगा जिसके चलते कई यात्री घायल हो गए.
कई बार फ्लाइट के भीतर यात्रियों को जोरदार झटके महसूस होते हैं. इस दौरान लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और वे सोचने लगते हैं कि कहीं ये प्लेन क्रैश न हो जाए. हालांकि मामूली जर्क से किसी को चोट नहीं पहुंचती है.अक्सर मौसम में जरा सी गड़बड़ी या अन्य तकनीकी कारणों से ऐसा होता है लेकिन हद से ज्यादा टर्बुलेंस भी खतरनाक हो सकता है.
हाल में जेट ब्लू के एक विमान में यात्रियों ने इसी तरह के झटके महसूस किए. ये फ्लाइट इक्वाडोर में गुआयाकिल से फ्लोरिडा में फोर्ट लॉडरडेल जा रही थी जब अचानक फ्लोरिडा के नजदीक पहुंचते हुए विमान जोरों से हिलने लगा. जेट ब्लू की जानकारी के अनुसार स्थिति इतनी बुरी हुई की विमान के भीतर कुछ लोग घायल तक हो गए और विमान लैंड करने पर 7 यात्रियों और एक क्रू को अस्पताल ले जाना पड़ा.
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है. ऐसे टर्बुलेंस के चलते गंभीर चोटें कम ही लगती हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022 में अमेरिका में उड़ानों के दौरान ऐसे झटकों से कुल चार यात्री और 13 चालक दल गंभीर रूप से घायल हो गए.
पिछले महीने, मिलान से अटलांटा की डेल्टा उड़ान में भी तेज टर्बुलेंस महसूस किया गया था. उड़ान के फुटेज में ऑक्सीजन मास्क दिखाई दे रहे थे जो ऊपरी डिब्बों से बाहर गिरे हुए थे और एक यात्री चोटों के कारण अपने सिर पर आइस पैक रखे हुए था.
क्या होता है एयर टर्बुलेंस?
विमानन के क्षेत्र में, टर्बुलेंस शब्द काफी इस्तेमाल होता है. यह ऐसी घटना है जिससे हर पायलट बचना चाहता है. हर यात्री के लिए ये बेहद खराब अनुभव होता है. टर्बुलेंस असल में एयर फ्लो में दबाव और रफ्तार में आया अचानक परिवर्तन होता है, जिससे विमान को धक्का लगता है. विमान चलते-चलते ऊपर-नीचे हिलने लगता है, जिसे Aircraft Shaking कहते हैं. टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटकों से लेकर तेज और लंबे झटके महसूस किए जा सकते हैं. जिसके नतीजे बेहद भयावह भी हो सकते हैं. हवा की स्थिरता के आधार पर टर्बुलेंस को हल्के, मध्यम, गंभीर या एक्सट्रीम टर्बुलेंस में बांटा जाता है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










