बिहारः पूर्णिया के मझुवा गांव में हुए कांड में और छह लोगों की हुई गिरफ्तारी, अब तक पकड़े गए 11 लोग
ABP News
19 मई की रात पूर्णिया के मझुवा गांव के महादलित बस्ती में सैंकड़ों की भीड़ ने हमला कर दिया था. घटना में एक सेवानिवृत्त चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने महादलित बस्ती के 13 घरों को जला दिया था. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पूर्णियाः बायसी के मझुवा गांव में हुए कांड में बुधवार को पुलिस ने और छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकि है. यानी इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि तीन अलग-अलग हुई एफआईआर में अभी भी सैंकड़ों अभियुक्त फरार हैं. बुधवार को गिरफ्तार किए गए छह आरोपितों के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. गिरफ्तार सभी आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि छह आरोपितों को बुधवार की सुबह पकड़ा गया है. 19 मई की रात से यह सभी आरोपी मझुवा हिंसा को अंजाम देकर फरार थे. इसके पूर्व में भी पांच लोगों को पकड़ा गया था.More Related News