बिग बॉस में शुरू माइशा-ईशान की लव स्टोरी, यूजर्स ने बताया शो में टिकने का जुगाड़
AajTak
ऐसा भी संभव है कि एविक्शन से बचने के लिए दोनों ने शो में रोमांस का तड़का लगाने की सोची. वैसे इसमें नई बात नहीं है. पिछले कई सीजन्स में कंटेस्टेंट्स ने फेक लव एंगल का सहारा लेकर शो में जगह बनाने की कोशिश की है.
बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स का लव एंगल नजर आना शॉकिंग नहीं है, लेकिन क्या हो, अगर कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे को जाने हुए 2 दिन हुए हो और उनके बीच आपको टीवी पर नजदीकियां देखने को मिले? दोनों एक दूसरे को पसंद करने की बात करने लगे?
एक पल के लिए आपके जहन में भी यही सवाल उठेगा कि दोनों की एक-दूसरे को लेकर फीलिंग्स रियल भी है या नहीं? कहीं वे शो में बने रहने के लिए फेक लव एंगल तो नहीं क्रिएट कर रहे हैं? अब इसी तरह का लव एंगल बिग बॉस सीजन 15 में भी नजर आने लगा है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












