
बिकिनी में Ira Khan की बर्थडे पार्टी, पापा आमिर खान- बॉयफ्रेंड संग काटा केक
AajTak
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान बीते दिन 25 साल की हो गई हैं. आयरा ने अपना बर्थडे अपने पेरेंट्स और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर आयरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं.
आयरा खान ने अपने डियर पेरेंट्स आमिर खान और रीना दत्ता की प्रेजेंस में शानदार तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. आमिर की लाडली बेटी बीते दिन 25 साल की हो गई हैं. आयरा के बर्थडे को उनके पेरेंट्स के साथ बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने भी स्पेशल बनाया. सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं.
पेरेंट्स संग आयरा का बर्थडे सेलिब्रेशन
पूल साइड बैश से लेकर मिड नाइट केक कटिंग तक, आयरा खान का बर्थडे सेलिब्रेशन परफेक्ट होने के साथ स्वीट भी था. आयरा खान की केक कटिंग की फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. फोटो में आयरा बिकिनी पहने केक काटती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में आमिर खान उनके छोटे बेटे आजाद और आयरा की मां रीना दत्ता भी देखी जा सकती हैं.
Sonakshi Sinha engagement: सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई, फैंस को दी गुड न्यूज, लेकिन छिपाया मंगेतर का चेहरा

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












