
बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसी महिला, कुछ देर बाद करोड़पति बनकर बाहर निकली, कैसे?
AajTak
चीन के युन्नान प्रांत में एक महिला भारी बारिश से बचने के लिए एक लॉटरी की दुकान में चली गई और मज़ाक-मज़ाक में स्क्रैच कार्ड खरीद लिया. उसने 30 टिकटों की एक बुक खरीदी, जिसकी कीमत करीब 900 युआन (लगभग ₹10,000 या 125 अमेरिकी डॉलर) थी. हैरानी की बात यह रही कि सिर्फ छठे कार्ड पर ही महिला को दस लाख युआन (लगभग 1.4 लाख डॉलर या ₹1.2 करोड़ से अधिक) का इनाम मिल गया.
चाइना के बाजार में महिला सामान लेने निकली थीं, लेकिन उसको नहीं पता था कि ये सफर उसका जीवन बदल देगा. बाजार में अचानक से बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए महिला एक दुकान में चली गई. यहां मजाक में उसने लॉटरी का टिकट खरीद लिया. किस्मत ऐसी की महिला के टिकट नंबर पर ही लॉटरी निकली और उसने 1 लाख 40 हाजर अमेरिकी डॉलर अपने नाम कर लिए.
8 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के युक्सी में, एक महिला मूसलाधार बारिश में फंस गई और खुद को बचाने के लिए होंगटा ज़िले की एक लॉटरी की दुकान में घुस गई. दुकान मालिक के अनुसार, महिला ने पूछा: "क्या आपके यहां स्क्रैच कार्ड हैं? चूंकि मैं बारिश में फंसी हुई हूं, इसलिए थोड़ा खेल लेती हूं."
कौन-सी लॉटरी टिकट जीत महिला
लॉटरी में दो तरह की होती हैं, एक जो हर दिन या हर हफ्ते निकाली जाती है, और दूसरी होती है स्क्रैच कार्ड, जिसे खरीदते ही फौरन पता चल जाता है कि आपने कुछ जीता या नहीं. इन स्क्रैच कार्ड्स में लोग थोड़े से पैसे लगाकर भी लाखों युआन (चीनी मुद्रा) जीत सकते हैं.
इस महिला ने एक पूरी स्क्रैच कार्ड की बुक खरीदी, जिसमें करीब 30 टिकट थे. हर टिकट की कीमत थी 30 युआन (करीब 4 अमेरिकी डॉलर), तो कुल खर्च हुआ 900 युआन (लगभग 125 अमेरिकी डॉलर).
छठे टिकट पर ही मिले 10 लाख

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











