
बारिश की जाए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज, डांस करते आए नजर
AajTak
ये गाना प्यार के एक बिलकुल ही अलग आयाम को दिखाता है. गाने को लिखा है मशहूर लिरिक्स राइटर जानी ने और इसे गाया है बी प्राक ने.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' शनिवार को रिलीज हो गया है. गाने के वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सुनंदा शर्मा नजर आ रही हैं जो कि उनके लव इंट्रेस्ट का किरदार निभा रही हैं. ये गाना प्यार के एक बिलकुल ही अलग आयाम को दिखाता है. गाने को लिखा है मशहूर लिरिक्स राइटर जानी ने और इसे गाया है बी प्राक ने. म्यूजिक वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार इतने लंबे वक्त तक डांस करते नजर आए हैं. बात करें गाने के वीडियो में दिखाई गई कहानी की तो ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. अरविंदर खैरा ने इस एल्बम को डायरेक्ट किया है जिन्हें पंजाब में कांसेप्ट किंग के तौर पर जाना जाता है. गाने के वीडियो को देसी मेलोडीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है.More Related News













