
बाढ़ के बीच डिलीवरी लेकर पहुंचे Zomato वाले भाई, भावुक हुए लोग, VIDEO
AajTak
गुजरात के अहमदाबाद में बाढ़ के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें जोमैटो का एक डिलीवरी एजेंट घुटनों तक पानी के बीच खाना लेकर कस्टमर के पास पहुंच रहा है. वीडियो देखकर लोग इमोश्नल हो रहे हैं.
इस समय देश में हर जगह मॉनसून की बारिश जारी है. कई इलाके बहुत अधिक प्रभावित हैं जिनमें गुजरात भी शामिल है. यहां अहमदाबाद शहर जलमग्न हुआ पड़ा है. ऐसे में अपने को सुरक्षित रखने के लिए लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. देखा जाए तो आजकल घर बैठे ही लोग ऑनलाइन जो चाहे वो मंगा सकते हैं. लेकिन सोचने की बात है कि बाढ़ कि स्थिति में ये डिलीवरी कितनी अधिक मुश्किल है. सबके बावजूद कुछ मजबूरी के मारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो आंधी-तूफान में भी अपनी जिम्मेदारियों के चलते जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ते नजर आते हैं. हाल में ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग इमोश्नल हो रहे हैं.
दरअसल ये शख्स फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का डिलीवरी मैन है. वीडियो में वह अहमदाबाद में घुटनों से भी ऊपर पानी में चलता हुआ किसी को खाना डिलीवर करने जा रहा है. उसके आस पास कारें और बसें भी कुछ हद कर डूबी नजर आ रही हैं लेकिन वह तो मंजिल की ओर चलता जा रहा है.
एक्स यूजर विकुंज शाह ने इसकी 16 सेकंड की क्लिप शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें उन्होंने ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल से डिलीवरी मैन को उसके कमिटमेंट और डिटर्मिनेशन के लिए इनाम देने को भी कहा. वहीं जोमैटो ने भी इसपर जवाब देकर डिलीवरी एजेंट को पहचानने के लिए विकुंज ऑर्डर आई़डी बताने को कहा ताकि उसे उचित इनाम दिया जा सके.
वीडियो को एक अन्य एक्स यूजर नीतू खंडेलवाल ने भी साझा किया, जिन्होंने लिखा- 'मैं दिपेंदर गोयल से अनुरोध करती हूं कि इस मेहनती डिलीवरी मैन को ढूंढें और जरूर इनाम दें.' लोग डिलीवरी एजेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे. हालांकि, इस वीडियो पोस्ट पर कई लोगों ने ऐसे हालातों में फूड ऑर्डर करने वाले कस्टमर की आलोचना की. कई लोगों ने यह भी कहा कि ज़ोमैटो को जलजमाव वाले इलाकों में ऑर्डर देना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे डिलीवरी कर्मियों की जान जोखिम में पड़ती है.
बता दें कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और तट से टकराने की संभावना है. यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं ने गुरुवार तक चार दिनों में 32 लोगों की जान ले ली है. राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 32,000 से अधिक लोगों को रिलोकेट किया गया है और लगभग 1,200 लोगों को बचाया गया है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









