
बाइक से इंडिया आया पाकिस्तानी, आगरा-दिल्ली हाइवे पर खत्म हो गया पेट्रोल, फिर... VIDEO
AajTak
Pakistani Visiting India: हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ट्रैवल व्लॉगर (Pakistani YouTuber) अबरार हसन की. वो हाल ही में अपनी बाइक से इंडिया के टूर पर आए थे. सफर के शुरुआती दौर में जब वो आगरा से दिल्ली की ओर आ रहे थे, तभी हाइवे पर उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. वो रास्ते पर मदद का इंतजार कर रहे थे.
पाकिस्तान का एक शख्स बाइक से इंडिया टूर पर आया. यहां आगरा से दिल्ली के रास्ते में हाइवे पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इसी बीच सुनसान सड़क पर उसे कुछ स्थानीय लोग मिल गए. इस दौरान लोगों ने जिस अंदाज में उसे ट्रीट किया, उसका वीडियो पाकिस्तानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वो भारतीयों का मुरीद हो गया. वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ट्रैवल व्लॉगर (Pakistani YouTuber) अबरार हसन की. वो हाल ही में अपनी बाइक से इंडिया के टूर पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, केरल जैसी जगहों का दौरा किया. सफर के शुरुआती दौर में जब वो आगरा से दिल्ली की ओर आ रहे थे, तभी हाइवे पर उनकी बाइक का पेट्रोल का खत्म हो गया. वो रास्ते पर मदद का इंतजार कर रहे थे.
तभी रोड किनारे खड़े एक बुजुर्ग ने बताया कि पास में ही पेट्रोल पंप है. मगर उसके लिए हाइवे से उतरकर ग्रामीण इलाके में जाना होगा. ऐसे में विनय नाम के एक शख्स मदद के लिए आगे आए. वो अबरार को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर पेट्रोल पंप तक ले गए और बोतल में पेट्रोल दिलवाकर लाए, जिससे अबरार की गाड़ी आगे बढ़ी.
अबरार कहते हैं- 'पेट्रोल पंप पर जाने के लिए रिक्शा नहीं मिल रहा था. तभी विनय भाई मिले. वो अपने बेटे को छोड़ने आए थे. उन्होंने अपनी बाइक पर मुझे बैठाया और मंजिल तक ले गए.' अपने सफर पर निकलने से पहले अबरार ने विनय को बार-बार धन्यवाद कहा. विनय ने भी बड़ी मासूमियत से इसे अपना फर्ज बताया और आगे के लिए अबरार को शुभकामनाएं दीं.
इस बीच हाइवे पर कई और स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए. एक शख्स ने अबरार से उनके यूट्यूब चैनल के बारे में पूछा और उनका चैनल सब्सक्राइब भी किया. इस दौरान वह कहता है- चैनल तो मेरा भी है लेकिन कोई सबस्क्राइब नहीं करता. लेकिन मैंने आपका सब्सक्राइब कर दिया. ये सुनकर अबरार समेत आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद अबरार दिल्ली के लिए चल पड़ते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












