
बरेली की वर्चुअल रैली में Priyanka का केन्द्र और सपा पर हमला, बोलीं- हमारी सरकार आयी तो किसानों का कर्ज होगा माफ
ABP News
Priyanka Gandhi: प्रियंका ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बात करते हुए कहा कि यूपी के नेता ज्यादातर धर्म और जात की बात करते हैं लेकिन उन्हं पता होना चाहिए कि इससे जनता का पेट नहीं भरेगा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होने के साथ ही सभी पार्टियां दूसरे चरण के प्रचार प्रसार में लग गई है. इसी क्रम में आज कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्चुअल रैली कर लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यूपी में जहां जहां मैं जा रही हूं बस यही देख रही हूं कि यहां बेरोजगारी दर काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 'पीएम अपने लिए 16 हजार करोड़ में जहाज खरीद रहे हैं लेकिन उन्हें किसानों की चिंता नहीं है. राज्य में गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ बकाया है, पीएम चाहते तो उसे पूरा कर सकते थे लेकिन नहीं कर रहें. प्रियंका ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने मित्रों को अमीर बनाते जा रहे हैं जबकि किसानों को खाद की लाइन में लगकर जान देनी पड़ी. '
