
बनेगा जेनोसाइड म्यूजियम, विवेक अग्निहोत्री के प्रस्ताव को CM शिवराज सिंह चौहान ने दी हरी झंडी
AajTak
विवेक अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' ने गुरुवार यानी 14वें दिन तक 207.33 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 'जेनोसाइड म्यूजियम' स्थापित करने की घोषणा की. यह म्यूजियम कश्मीरी पंडित कम्यूनिटी के खिलाफ हुए नरसंहार की याद के तौर पर स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए यह पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने पास से जमीन सहित हर तरह का सहयोग देंगे. दरअसल, इस म्यूजियम को स्थापित करने का विचार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया था.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की बड़ी पहल सीएमओ मध्यप्रदेश ने ट्वीट में लिखा, "आज विवेक जी ने जेनोसाइड म्यूजियम बनाने का विचार दिया है. राज्य सरकार जमीन सहित हर तरह का सहयोग आपको करेगी. मैं आपकी भावनाओं का आदर करता हूं: मुख्यमंत्री." एक और ट्वीट में लिखा, "हमारे कश्मीरी भाई-बहन विवश हुए, मजबूर हुए अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने ज्ञान से विश्व को आलौकित करने का काम किया है. हिम्मत नहीं हारी. मैं उनकी हिम्मत को प्रणाम करता हूं: सीएम."
आज विवेक जी ने Genocide Museum बनाने का विचार दिया है। राज्य सरकार जमीन सहित हर तरह का सहयोग आपको करेगी। मैं आपकी भावनाओं का आदर करता हूं: CM
BIG ANNOUNCEMENT: Our @i_ambuddha Foundation & @kp_global were working to build a Genocide Museum. Today, when I requested @ChouhanShivraj ji about it, he instantly granted land & logistical support. This will be fully funded by us & the people. It will be a symbol of Humanity. pic.twitter.com/87EQJfoBCR
'द कश्मीर फाइल्स' ने रचा इतिहास, सेकंड वीक की कमाई में 13% ग्रोथ, बनी ब्लॉकबस्टर
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि हमारे दो फाउंडेशन, @i_ambuddha और @kp_global एक जेनोसाइड म्यूजियम बनाने पर काम कर रहे थे. आज, जब मैंने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से इस बारे में बात की और अपना प्रस्ताव रखा तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हामी भरते हुए जमीन और बाकी की जरूरतमंद चीजों को मुहैया कराने का वादा किया. यह पूरी तरह से हम और बाकी के लोग फंड करेंगे. यह ह्यमैनिटी का प्रतीक होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












