
बधाई हो! पापा बने अरबाज खान, पत्नी शूरा ने बेटी को दिया जन्म, जश्न में डूबा खान परिवार
AajTak
अरबाज खान पापा बन गए हैं. अरबाज की पत्नी शूरा ने आज (5 अक्टूबर) को बेटी को जन्म दिया है.
बधाई हो...खान परिवार में नन्ही राजकुमारी की किलकारी गूंजी है. जी हां, अरबाज खान पापा बन गए हैं. अरबाज की पत्नी शूरा ने आज (5 अक्टूबर) को बेटी को जन्म दिया है. घर में नन्ही परी के आने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. हर कोई खुशी से झूम रहा है.
बेटी के पिता बने अरबाज
अरबाज खान की पत्नी शूरा को 4 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज शूरा ने लिटिल प्रिंसेस को जन्म दिया है. अरबाज पहले से एक बेटे अरहान के पिता हैं और अब बेटी के पापा बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
बता दें कि शूरा से मिलने अरबाज के भाई सोहेल खान और बेटे अरहान भी अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पताल के बाहर सोहेल और अरहान को स्पॉट किया गया. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. घर में नन्ही परी के आने से पूरा खान खानदान जश्न मना रहा है.
कहां हैं चाचा सलमान खान?
सलमान खान अभी अपनी नन्ही भतीजी से मिल नहीं पाए हैं, क्योंकि वो अपने फार्महाउस पर थे. मगर चाचा बनने की खबर मिलते ही सलमान पनवेल फार्महाउस से निकल पड़े हैं. वो जल्द ही अपनी प्रिंसेस से मिलेंगे और परिवार संग जश्न में शामिल होंगे.













