
बकरी निगलकर आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, देखते ही मच गई चीख-पुकार
AajTak
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में 15 फीट लंबे अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ दिया. अजगर ने बकरी को निगल लिया था जिससे वह काफी फूल गया था.
इन दिनों कई जगहों से सांपों के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. जालौन और आगरा के बाद अब कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA यूनिवर्सिटी) में 15 फीट लंबा अजगर मिला. अजगर ने बकरी को निगल लिया था, जिससे वह काफी फूल गया था. जानकारी के मुताबिक, संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से की तरफ आवासीय क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अजगर को देखा तो दहशत में आ गए. शोर मचने पर अजगर डेरी विभाग की तरफ रेंगता हुआ चला गया.
विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश ने फौरन वन विभाग के आरएफओ लल्लू सिंह और चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग सिंह को सूचना देकर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए कहा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ लिया. उसके बाद चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर अजगर को छोड़ दिया गया.
लोगों की जुटने लगी भीड़ सीएसए कुलपति डा. डीआर सिंह ने बताया कि उन्हें संस्थान में अजगर निकलने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू करके ले गई है. 15 फीट लंबे अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. वन विभाग की टीम को पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगा, तब तक आसपास के लोग सांप के डर से सड़कों पर ही रहे.
जालौन के थाने में मिला कोबरा इससे पहले जालौन के कुठौंद थाने में जहरीला कोबरा मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था. सिपाहियों ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी. उन्होंने तुरंत को बुलाया. उसने बड़ी मुश्किल से लाठी की मदद से सांप को काबू में किया. इस दौरान कोबरा ने सपेरे को डंसने का प्रयास भी किया. लेकिन सपेरे ने बड़ी होशियारी से सांप को प्लास्टिक बोतल में बंद किया और उसे जंगल में छोड़ दिया.
आगरा में पांच जगह मिले जहरीले सांप आगरा में भी बीते दिनों पांच अलग-अलग जगहों से सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. पहले मामले में शास्त्रीपुरम में एक दोपहिया वाहन के इंजन से पांच फुट लंबे रैट स्नेक को वाइल्डलाइफ एसओएस (Wildlife SOS) रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रेस्क्यू किया. दूसरे मामले में फतेहपुर सीकरी के पास मछली पकड़ने के जाल में फंसे पांच फुट लंबे कोबरा को बचाया गया. तीसरे मामला अछनेरा के सकतपुर का है. यहां घर के टीवी सेट के पीछे से सांप को रेस्क्यू किया गया. इसी तरह किरावली इलाके और कुबेरपुर से भी खतरनाक सांपों को रेस्क्यू किया गया.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









