
फ्लाइट में सिगरेट पीने वाले यात्री का Video आया सामने, क्रू मेंबर्स से बदसलूकी करता दिखा
AajTak
एयर इंडिया की फ्लाइट में उत्पात मचाने वाले यात्री का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा गया कि कैसे उसने फ्लाइट में सिगरेट पी. जब उसे रोका गया तो उल्टा वह क्रू मेंबर्स से ही बदसलूकी करने लगा. इसके अलावा उसने एक अन्य यात्री से भी मारपीट की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है.
10 मार्च को भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में जमकर उत्पात मचाया था. अब उसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा गया कि कैसे शख्स ने बदमाशी की. उसने सरेआम फ्लाइट में सिगरेट पी. एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो उल्टा वह उनसे ही बदसलूकी करने लगा.
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. शख्स थोड़ी देर के बाद अचानक से उठा और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश शुरू कर दी. उसकी इस हरकत से विमान में सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में आ गई. एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की तो शख्स ने उसकी पिटाई कर दी और उसी पर अचानक से लात घूसे बरसाने शुरू कर दिए. उसकी इस हरकत से सभी यात्री हैरान रह गए.
बाद में एअर इंडिया की सीनियर क्रू मेंबर शिल्पा मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम करुणाकान्त द्विवेदी है. सीनियर क्रू मेंबर शिल्पा के मुताबिक, एअर इंडिया के AI 130 विमान ने 10 मार्च को, लंदन के समयानुसार रात 9.30 बजे मुम्बई के लिए उड़ान भरी लेकिन कुछ देर में फ्लाइट के टॉयलेट से धुआं निकलने की वजह से अलार्म बजने लगा.
विमान में पीने लगा सिगरेट शिल्पा ने बाकी क्रू मेंबर के जरिये टॉयलेट के दरवाजे को खोला तो द्विवेदी नाम का यात्री सिगरेट पी रहा था. द्विवेदी को ऐसा करने से मना किया गया और इस बारे में पायलट को भी बताया गया. सबने आरोपी को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह उल्टा क्रू मेंबर्स के साथ ही बदसलूकी करने लगा. किसी तरह क्रू मेंबर्स ने उसकी सिगरेट और लाइटर ले लिया और फिर पैसेंजर पर बैठा दिया.
सहयात्री की पिटाई इसके बाद द्विवेदी थोड़ी देर के बाद अचानक से उठा और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश शुरू कर दी. एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की तो द्विवेदी ने उसकी पिटाई कर दी.
इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश क्रू मेंबर्स ने जैसे ही द्विवेदी की ये हरकत देखी तो वो भी हैरान रह गए. उन्होंने बाकी यात्रियों के साथ मिलकर द्विवेदी को पकड़ा और मजबूरन उसके हाथ पैर बांधकर उसे एक सीट पर बैठा दिया.लेकिन उसके बावजूद, द्विवेदी ने आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट में हाथ पैर मारना शुरू कर दिया. ऐसे में फ्लाइट में मौजूद एक क्रू मेंबर, जो डॉक्टर थे उनके जरिये द्विवेदी को Diaz tan Intra Insular नाम के दो इंजेक्शन दिए गए. आखिरकार 11 मार्च को विमान जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो क्रू मेंबर्स और सुरक्षाकर्मी द्विवेदी को पकड़कर सहार एयरपोर्ट ले गए. यहां उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 सहित विमान अधिनियम 1937 की धारा 21 ,22,25 के तहत FIR दर्ज करवाई. फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में कार्रवाई जारी है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










