
फ्रॉड केस में केरल पुलिस ने जब्त की 'करीना कपूर' की लग्जरी कार, जानें क्या है मामला
AajTak
करीना कपूर के नाम पर रजिस्टर यह Porsche Boxster कार केरल के चेर्तला पुलिस थाने के Alappuzha में स्थित कंपाउंड में पिछले एक साल से खड़ी है. केरल के श्रीवात्स्म ग्रुप केस में पुलिस ने इस कार को जब्त किया था. पुलिस का कहना है कि इस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागजात Monson ने पुलिस को अभी तक नहीं दिए हैं. ऐसे में नहीं पता कि आखिर यह गाड़ी असल में है किसकी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी Monson Mavunkal के पास से जब्त किया गया है. Monson Mavunkal को केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसी के पास यह लग्जरी कार मिली, जो करीना कपूर खान के मुंबई के पते पर रजिस्टर है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












