
फ्रांस की ये ग्लैमरस मॉडल बनी मुसलमान, मक्का मस्जिद जाकर कही ये बात
AajTak
फ्रेंच मॉडल मरीन अल हिमर इस्लाम कबूल कर मुसलमान बन गई हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम में आना उनके दिल और आत्मा की मर्जी थी. इस्लाम कबूल करने के बाद फ्रेंच मॉडल मरीन अल हिमर ने सऊदी अरब की मक्का मस्जिद से काबा से अपने फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं.
फ्रेंच मॉडल और मशहूर टीवी स्टार मरीन अल हिमर (Marine El Himer) ने इस्लाम कबूल कर लिया है. फ्रेंच मॉडल ने इस्लाम कबूल करने को लेकर कहा कि यह उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनी है. मरीन अल हिमर मुस्लिम बनने के बाद सऊदी अरब उमराह के लिए गई हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई ऐसे फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें वह मक्का मस्जिद में काबा के पास नजर आ रही हैं. इस दौरान मरीन अल हिमर ने हिजाब भी पहना हुआ है.
इंस्टाग्राम पर फ्रेंच मॉडल मरीन ने मक्का मस्जिद के फोटो शेयर करते हुए कहा कि, 'इस समय वह जो खुशी महसूस कर रही हैं, उसकी गहराई को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.' एक ऐसा आध्यात्मिक सफर, जो आशा है कि मेरा उत्थान और मागर्दर्शन जारी रखेगा, इंशाल्लाह.' वहीं फ्रेंच मॉडल ने अपने फॉलोअर्स का भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
क्यों मुसलमान बन गईं मरीन अल हिमर ? फ्रेंच मीडिया के अनुसार, मरीन के बचपन से लेकर जवान होने तक पालन-पोषण सौतेले पिता ने किया था. ऐसे में वो अपने असली पिता के बारे में जानना चाहती थीं. अपने पिता और उनका मूल जानने के लिए मरीन ने काफी रिसर्च की. उनके पिता के परिवार की जड़ें उन्हें इस्लाम धर्म तक ले गईं.
इस दौरान उन्हें इस्लाम से ज्यादा रूबरू होने का मौका मिला, जिसके बाद वे इस्लाम से प्रभावित हुईं और मुसलमान बनने का फैसला कर लिया. मुसलमान बनने के बाद ही उन्होंने एक इस्लामिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए उमराह पर जाने का भी फैसला किया और धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंच गईं.
कौन हैं मरीन अल हिमर ? मरीन अल हिमर न सिर्फ फ्रेंच की एक मशहूर मॉडल हैं, बल्कि सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर करोड़ों की तादाद में लोग फॉलो करते हैं. मरीन अल हिमर का जन्म फ्रांस में हुआ था. मरीन ने अपनी पढ़ाई भी फ्रांस में ही पूरी की. बाद में वे दुबई आकर बस गईं.
खास बात है कि मरीन अल हिमर की एक जुड़वा बहन भी है, जिसका नाम ओशियन अल हिमर (Oceane El Himer) है. मरीन की बहन भी सोशल मीडिया स्टार और मॉडल हैं. दोनों बहन एक साथ काफी फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में हाल में एक संघीय अधिकारी की गोली से नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच वॉशिंगटन में प्रेटी की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.








