
फैन ने स्विगी से मंगाए 51 नारियल, India VS Australia मैच से कनेक्शन...
AajTak
world cup match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हार हासिल की है. देश की जीत के लिए लोगों ने तमाम तरह के टोटके किए. किसी ने अगरबत्ती ऑर्डर कीं, तो किसी ने नारियल लिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का मुकाबला हुआ है. इसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेला. इसका आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम कल का फाइनल मैच हार गई. भारत ने बल्लेबाजी कर 240 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट से भारत को मात दे दी. इस बीच एक अनोखी खबर सामने आई. मामला ये है कि मुंबई में एक शख्स ने मैच को लेकर स्विगी से 51 नारियल ऑर्डर किए थे.
ये नारियल भारतीय टीम की जीत के लिए गुड लक के तौर पर मंगाए गए थे. स्विगी ने इस दिलचस्प खबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. इसके बाद ये पोस्ट वायरल हो गया. इसके बाद ये शख्स खुद आगे आया और बताया कि उसने क्यों इतने सारे नारियल ऑर्डर किए थे. स्विगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी, 'ठाणे से किसी ने अभी-अभी 51 नारियल का ऑर्डर दिया है!!! अगर यह फाइनल के लिए है, तो वर्ल्ड कप वास्तव में घर आ रहा है.'
इसके बाद gordon नाम के यूजर ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हां भाई ये ठाणे से कोई भी मैं ही हूं, अनरियल मैनिफेस्टेशन के लिए 51 नारियाल लिए हैं.' सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने ठाणे के इस निवासी की सराहना की, जबकि कई ने विचार किया कि आखिर नारियल कैसे भारत की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब फैंस ने इस तरह के टोटके किए हों. इससे पहले एक शख्स ने भारत को जीत दिलाने के लिए 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया था. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर भी टीम की जीत के लिए दुआ मांगते नजर आए.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










