
फूड डिलीवरी देने गई लड़की, गेट खुला तो बिना कपड़ों के था कस्टमर, और फिर...
AajTak
फूड डिलीवरी देने गई एक लड़की ने बताया कि उसके साथ काम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वह घबरा गई. उसने बताया कि वह जिस कस्टमर के घर खाना डिलीवर करने गई थी, उसने जब दरवाजा खोला तो वह बिना कपड़ों के खड़ा था.
एक महिला डिलीवरी एजेंट तब घबरा गई जब वह एक घर में फूड डिलीवरी देने गई. यहां दरवाजा खुलते ही उसने जो देखा वह अजीब था. नाम न जाहिर करने की शर्त पर महिला ने 'द इंडिपेंडेट' को बताया कि घर के अंदर से डिलीवरी लेने के लिए एक आदमी बाहर आया जो पूरी तरह से नंगा था. 'ये एक तरह से सेक्शुअल एब्यूज था'
महिला ने कहा कि ये एक तरह से सेक्शुअल एब्यूज था लेकिन वह ब्रिटेन में प्रवासी है और इसकी शिकायत करके किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहती. महिला ने कहा- मैं बहुत अधिक डर गई और असहाय महसूस करने लगी और तुरंत वहां से भाग गई. ये मेरे लिए किसी बुरे सपने जैसा था. मैं अभी भी खौफ में हूं. महिला डिलीवरी एजेंट्स के साथ पहले भी हुआ ऐसा
ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी महिला डिलीवरी एजेंट के साथ ऐसा कुछ हुआ हो. लंदन में डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करने वाली कई महिलाओं ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि वे नियमित रूप से ग्राहकों और रेस्तरां कर्मचारियों से यौन उत्पीड़न का अनुभव करती हैं. फ्रीलांस नौकरियों में ये अधिक देखने को मिलता है.
इस हालत में खड़ा था कस्टमर
लंदन में डेलीवरू, जस्ट ईट और उबरईट्स में काम करने वाली फर्नांडा सूजा ने बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब वह कहीं खाना डिलीवर करने गई और एक केवल अंडरवियर पहने आदमी ने उनके लिए दरवाजा खोला.
'मुझे अंदर आकर खाना खिला दो'

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












