
फिल्म 'फिर हेरा फेरी' को सही से बनाया नहीं गया था, बोले परेश रावल, जताया था इस बात का डर
AajTak
परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हेरा फेरी फिल्म के पार्ट 3 के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो फिल्म 'फिर हेरा फेरी' के कुछ सीन से नाराज थे.
अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन है तो आपने 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' फिल्म जरूर देखी होगी. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में थे. यह फिल्म हिट रही थी अब लोगों को 'हेरा फेरी' फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. तीसरे पार्ट का ऐलान भी हो चुका है. एक इंटरव्यू में एक्टर परेश रावल ने हेरा फेरी फिल्म के पार्ट 3 को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'फिर हेरा फेरी' फिल्म के सक्सेस होने के बावजूद भी वो कुछ सीन से खुश नहीं थे.
फिल्म के कुछ सीन से खुश नहीं थे परेश रावल
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में एक्टर परेश रावल कहते हैं, 'हर कोई 'फिर हेरा फेरी' फिल्म को लेकर ओवरकॉन्फिडेंट था. जिसके कारण फिल्म में जो सादगी होनी चाहिए थी, वो नहीं थी. परेश रावल कहते हैं, 'माफ करना लेकिन फिल्म बराबर नहीं बनी थी. मैंने फिल्म के डायरेक्टर नीरज वोहरा से कई बार कहा था कि फिल्म में जरूरत से ज्यादा सीन डाल रहे हो, जिसकी कोई जरूरत नहीं है. पहले फिल्म की तरह सिम्पल फिल्म बनाओ. जरूरत से ज्यादा कंटेंट से फिल्म की स्टोरी भटक जाएगी. लोग तो किसी भी बात हंस लेते हैं. पर फिल्म में कुछ मैनर तो होना चाहिए. अगर कोई नंगा दौड़ रहा है तो लोग हंसेंगे पर हमें नंगे दौड़ने की जरूरत नहीं.
हेरा फेरी के पार्ट में दिखेंगे कार्तिक आर्यन?
पहले ऐसा कहा जा रहा था कि हेरा फेरी पार्ट 3 में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. लेकिन, परेश रावल ने बातचीत के दौरान इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कार्तिक को सच में हेरा फेरी 3 को लेकर साइन किया गया था, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें अक्षय के फेमस कैरेक्टर राजू के लिए लिया गया था. उन्हें किसी और रोल के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन जब फिल्म से प्रियदर्शन जुड़ते हैं तो फिल्म की कुछ कहानी बदल जाती है. ऐसे में अब कार्तिक इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. फिल्म में सारे पुराने करेक्टर ही रहेगी. फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग इस साल अगस्त या सितंबर में शुरू हो जाएगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









