
फिल्म 'क्या कहना' से चंद्रचूड़ को हटाकर सलमान को लेना चाहते थे डायरेक्टर, क्या थी वजह?
AajTak
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
साल 2000 में रिलीज फिल्म 'क्या कहना' की कहानी और गाने आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं. इस फिल्म में प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं डायरेक्टर चंद्रचूड़ की जगह सलमान खान को फिल्म में लेना चाहते थे. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर रमेश तौरानी ने इसका खुलासा किया है.
फिल्म में थी फेमस चेहरे की कमी
उन्होंने बताया कि इस फिल्म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. ऐसे में उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
सैफ की जगह मुकुल होते इसमें
रमेश आगे कहते हैं उन्होंने इससे पहले मुकुल देव और चंद्रचूड़ सिंह को कास्ट किया था लेकिन मुकुल शूटिंग के पहले दिन नहीं आए, इसलिए सैफ अली खान को कास्ट करने का फैसला आखिरी मिनट में लिया गया.
फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा था

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












