
फिल्ममेकर्स को इग्नोर कर रहीं Kareena Kapoor Khan, बोलीं- फिल्म करने की जगह मैं...
AajTak
करीना कपूर खान ने आगे कहा कि अगर मैं 20 दिन के वेकेशन पर जा रही हूं तो जाहिर सी बात है कि वेकेशन के 20वें दिन मैं किसी फिल्म को साइन करने का सोचूंगी. या फिर कुछ और करने का प्लान करूंगी. कई बार मैं सोचती हूं कि मुझे बेरोजगार नहीं रहना चाहिए. मुझे स्क्रिप्ट्स पढ़नी चाहिए, मीटिंग्स करनी चाहिए, लेकिन मैं बहुत लेजी हूं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां कहा जाता है कि एक्ट्रेसेस का करियर मेल एक्टर्स से कम होता है. देखा जाए तो ऐसा है भी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में कई एक्ट्रेसेस ने लोगों की इस सोच को बदला भी है. हमारी सोसायटी की सोच में बदलाव आया है. सिनेमा भी पूरी तरह तब्दील हुआ है, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें कोई न तो रिप्लेस कर सकता है औ न ही इंडस्ट्री में उनके करियर पर ब्रेक लग सकता है. वह कोई और नहीं, बल्कि करीना कपूर खान हैं. एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा लाइफ और मदरहुड पीरियड अच्छी तरह एन्जॉय कर रही हैं. दो बेटों की मां करीना कपूर खान देश की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
करीना ने कही यह बात मिड डे संग बातचीत में हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने करियर पर बात की. कैसे वह हमेशा इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस बनी रहेंगी, इसपर खुलकर करीना ने बोला. एक्ट्रेस ने कहा, "आज हमारे पास कई शानदार एक्टर्स हैं जो बेहतरीन काम कर रहे हैं. मुझे किसी मैगजीन के कवर पेज पर होने की जरूरत नहीं है और न ही सक्सेसफुल होने के लिए मुझे किसी ब्रैंड को एंडॉर्स करने की जरूरत है. मैं अच्छी तरह जानती हूं कि मैं टेबल पर क्या परोस सकती हूं (काम के मामले में). मैंने कुछ चीजें न करने का फैसला खुद लिया है. मैं 20 दिन के फिल्म शिड्यूल में व्यस्त रहने की जगह, वेकेशन पर जाना पसंद करूंगी."
करीना कपूर खान ने आगे कहा कि अगर मैं 20 दिन के वेकेशन पर जा रही हूं तो जाहिर सी बात है कि वेकेशन के 20वें दिन मैं किसी फिल्म को साइन करने का सोचूंगी. या फिर कुछ और करने का प्लान करूंगी. कई बार मैं सोचती हूं कि मुझे बेरोजगार नहीं रहना चाहिए. मुझे स्क्रिप्ट्स पढ़नी चाहिए, मीटिंग्स करनी चाहिए, लेकिन मैं बहुत लेजी हूं और इसलिए मैं फिल्ममेकर्स को रिस्पॉन्स ही नहीं करती हूं. मैं सोचती हूं कि मुझे मीटिंग्स करने की क्या जरूरत है, मैं इससे अच्छा दोपहर में अपनी नींद पूरी कर लूं. तो कुछ चीजें हैं, जिनपर मैं सोच- विचार कर रही हूं.
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. फइल्म 11 अगस्त को 'रक्षाबंधन' के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. आमिर खान ने पीवीआर संग एक मेगा डील की है, जिसमें 65 फीसदी स्क्रीन्स पर यह फिल्म रिलीज होगी. करीना कपूर खान की आमिर खान संग यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह '3 ईडियट्स' में नजर आई थीं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









