
फिर बना पोपट! तारक मेहता में नहीं लौटीं दयाबेन तो भड़के जेठालाल, 2 महीने का दिया अल्टीमेटम, वरना करेंगे अनशन
AajTak
तारक मेहता के नए प्रोमो में जेठालाल सुंदर को 2 महीने में दयाबेन को मुंबई लाने का अल्टीमेटम देते हैं. इस प्रोमो को देख तारक मेहता के फैंस भड़क गए हैं. लोगों का कहना है कि मेकर्स फैंस के इमोशंस के साथ खेल रहे हैं. दयाबेन 2 महीने में भी नहीं आएंगी.
कुछ दिनों पहले पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक प्रोमो सामने आया था. जिससे हिंट मिला था कि शो में दयाबेन लौटने वाली हैं. फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. पर सभी फैंस की खुशियों पर पानी फिरने वाला है. क्योंकि फिर लोगों का पोपट बन गया है. दयाबेन शो में नहीं लौट रही हैं. कम से कम दो महीनों तक तो बिल्कुल नहीं.
दयाबेन का अभी और करना होगा इंतजार
पहले दिखाया गया था कि सुंदर दयाबेन को लेकर मुंबई आने वाला है. जेठालाल की खुशी का ठिकाना नहीं था. लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि सुंदर ने अपना अहमदाबादी तिकड़म चलाया और दिशा वकानी को रियल में नहीं बल्कि उनका कटआउट लेकर आया है. सुंदर का ये प्रैंक देख जेठालाल अपना आपा खो बैठे हैं. प्रोमो में जेठालाल सुंदर को 2 महीने में दयाबेन को मुंबई लाने का अल्टीमेटम देते हैं.
Brahmastra Trailer में नजर आये Shah Rukh Khan, होने लगी चर्चा
सुंदर जेठालाल से कहते हैं- मैं अहमदाबाद जाकर मां को आपकी सिफारिश करूंगा और कम से कम तीन महीने में बहना यहां मुंबई आ जाए ऐसा शुभ मुहूर्त निकालने को कहूंगा. सुंदर की ये बात जेठालाल को पसंद नहीं आती है. वो सुंदर को कहते हैं- तीन महीना बहुत लंबा है. तेरा भी नहीं मेरा भी नहीं, सासू मां का भी नहीं. दो महीना. मैं दो महीने की मोहलत देता हूं अगर दया दो महीने में मुंबई नहीं आई तो मैं अन्न जल का त्याग करूंगा. जेठालाल की ये प्रतिज्ञा सुन वहां मौजूद गोकुलधाम सोसायटी के लोग हैरत में पड़ जाते हैं.
Brahmastra में खूंखार विलेन बना महाभारत का भीम, ट्रेलर देख किया नोटिस?

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











