
फरहान अख्तर की शादी में पापा Javed Akhtar का खास तोहफा, बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद
AajTak
जावेद अख्तर ने इस खास मौके पर अपनी लिखी कविता सुनाई. पापा जावेद का यूं बेटे की शादी में अपने लिखे अल्फाजों के जरिए भावनाओं को बयां करना, काफी अलग अंदाज रहा. उन्होंने फरहान और शिबानी के लिए यह कविता लिखी थी.
इंडियन वेडिंग्स बिना गानों के भला कहां पूरी होती हैं. शादी के बंधन में बंध चुके फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत भी काफी म्यूजिकल रही. हां ये अलग बात है कि फरहान ना घोड़ी चढ़े और ना ही उनकी बारात आई. पर उनकी शादी में उनके पापा जावेद अख्तर ने अपनी लिखी कविता सुनाई.
More Related News













