
प्रीमियम नहीं भरने से बंद हो गई पॉलिसी, अब LIC का 'डिस्काउंट' में चालू कराने का ऑफर
AajTak
LIC के इस अभियान के तहत ULIP के अलावा सभी तरह की पॉलिसी को पहली प्रीमियम (Premium) में चूक की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर चालू कर सकते हैं.
अगर आपके पास भारतीय जीमा बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी थी, जो लैप्स यानी बंद हो चुकी है. तो आपके पास इसे फिर चालू करना का शानदार मौका है. दरअसल, एलआईसी ने बंद हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों (Lapsed Policies) को फिर से शुरू करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. यह अभियान बुधवार से चालू हो गया है.
21 अक्टूबर करा सकेंगे चालू एलआईसी की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि ULIP को छोड़कर सभी पॉलिसियों को इस विशेष कैंपेन (LIC Campaign) के तहत लेट फीस (Late Fees) के साथ चालू किया जा सकता है. कैंपेन के तहत इस लेट फीस में पॉलिसीधारकों को छूट भी दी जाएगी. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी की ओर से बताया गया कि यह अभियान 17 अगस्त को शुरू होकर 21 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगा.
इन पॉलिसियों में 100% छूट पीटीआई के मुकाबिक, LIC की ओर से बताया गया कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (Micro Insurance Policies) के लिए लेट फीस में पॉलिसीधारक को 100 फीसदी छूट मिलेगी, ताकि उसका जोखिम कवर किया जा सके. ध्यान रहे इस अभियान के तहत ULIP के अलावा सभी तरह की पॉलिसी को पहली प्रीमियम (Premium) में चूक की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर चालू कर सकते हैं. यानी सभी नॉन-यूलिप पॉलिसी (LIC Non ULIP Policies) को एक्टिव कराया जा सकता है.
इसलिए शुरू किया अभियान दरअसल, एलआईसी ने यह अभियान ऐसे पॉलिसीधारकों (LIC Policy Holders) के लिए शुरू किया है, जो किसी ना किसी कारण से प्रीमियम का पेमेंट नहीं कर पाए थे. इसके चलते उनकी बीमा पॉलिसी बंद हो गई थी. कंपनी ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए इस कैंपेन की जानकारी साझा की है. एलआईसी की ओर से किए गए ट्वीट (Tweet) में बताया गया कि पॉलिसीहोल्डर्स को अपनी लैप्स्ड पॉलिसी फिर से चालू कराने के लिए कंपनी विशेष मौका दे रही है.
LIC GIVES A UNIQUE OPPORTUNITY FOR POLICYHOLDERS TO REVIVE THEIR LAPSED POLICIES.#LICI #LIC pic.twitter.com/fItYZsZKry
प्रीमियम पर मिलेगी इतनी छूट एलआईसी के अनुसार, इस अभियान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को 1 लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए लेट फीस में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. इस छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये होगी. इसके अलावा 1 से 3 लाख रुपये के कुल प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट की राशि 3,000 रुपये निर्धारित की गई है. इससे ऊपर 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर लेट फीस की बात करें तो यह कुल प्रीमियम का 30 फीसदी होगा या अधिकतम 3,500 रुपये की छूट मिलेगी.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











