
प्रियंका चोपड़ा के लिए होते हैं निक जोनस के गाने, बोले- लव लेटर से कम नहीं
AajTak
क्या आपको पता है निक जोनस वाइफ प्रियंका को अपने गानों के जरिए भी इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके अधिकतर गाने प्रियंका चोपड़ा के लिए लिखे गए लव लेटर सरीखे होते हैं.
सेलिब्रिटी कपल निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शानदार बॉन्डिंग की चर्चा हर तरफ होती है. चंद सालों की मुलाकात में ही दोनों ने शादी कर ली. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, ये कपल दुनियाभर में मशहूर हैं और फैन्स इन्हें काफी पसंद करते हैं. दोनों खास मौकों पर पब्लिकली भी एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. मगर क्या आपको पता है निक जोनस वाइफ प्रियंका को अपने गानों के जरिए भी इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके अधिकतर गाने प्रियंका चोपड़ा के लिए लिखे गए लव लेटर सरीखे होते हैं. निक जोनस ने एक खास कार्यक्रम में इस बारे में बात करते हुए कहा- उसे मेरे गाने पसंद आते हैं. बहुत सारे गाने तो लव लेटर होते हैं. जब मुझे लगता है कि मैं अपने शब्दों को संगीत के बिना अधूरा पा रहा हूं उस दौरान में स्टूडियो चला जाता हूं और गाना बनाता हूं. प्रियंका को ये पसंद आता है. उन्हें खुशी होती है जब वे कुछ आइडिया या फिर कॉन्सेप्ट पर गाने बनाते हैं. कोरोना काल में आइसोलेशन के दौरान जो समय बीता, जिस तरह कुछ महीनों के लिए वे प्रियंका से दूर भी रहे, जब वे यूके में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, इन सब फीलिंग्स को वे गानों के जरिए एक्सप्रेस करते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










