
प्रियंका गांधी का MY समीकरण: पहली सूची में 40 फीसदी महिला और युवा, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट
ABP News
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आशा कार्यकर्ताओं के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली पूनम पांडे, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा का शिकार हुई रितु सिंह को भी टिकट दिया है.
Congress Candidate List 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिनमें 40 प्रतिशत यानी 50 महिला उम्मीदवार हैं. महिलाओं के साथ युवाओं का समीकरण बनाते हुए प्रियंका गांधी ने यूथ कांग्रेस के नेताओं को मौका दिया है. पहली सूची में करीब 40 प्रतिशत टिकट युवा नेताओं को मिला है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूची जारी करती हुई प्रियंका गांधी ने कहा कि संघर्षशील और नई राजनीति की पहल करने वालों को टिकट दिया है.
कांग्रेस (Congress) की पहली सूची में सबसे ज्यादा चर्चा उन्नाव सीट से उम्मीदवार बनाई गई आशा सिंह की है जो चर्चित उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की मां हैं. टिकट का एलान करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्नाव में अपनी बेटी के बलात्कार के बाद आशा सिंह ने सत्ताधारी बीजेपी के विधायक के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उनके पति की हत्या तक कर दी गई.
