
'प्रलय आ गयी'... Bomb शेल्टर से VIDEO बनाने वाले इजरायली कपल की बातें झकझोर देंगी
AajTak
Israeli Couple VIDEO: हमास के रॉकेट की आवाजों से उठे इस इजरायली कपल ने छिपकर एक वीडियो बनाया है. इसमें ये बता रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या देखा, जिसे वो भुला देना चाहते हैं.
इजरायल पर हमास के हमले के बाद लोगों के बीच कितना खौफ है, इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है. इस बीच एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. जो इन्होंने तेल अवीव में बम शेल्टर के भीतर छिपकर बनाया है. कपल यहां हमास के हमलों से बचने के लिए छिपा था. पत्रकार हनान्या और उनकी पत्नी इंडिया नफ्ताली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें ये बताते हैं कि कैसे सुबह के वक्त इनकी आंखें रॉकेट हमलों की आवाज से खुलीं. जिसके बाद उन्होंने बम शेल्टर में छिपना सही समझा.
इसमें हनान्या कहते हैं, 'हमने अपने सिर के ऊपर से धमाकों की आवाजें सुनीं. ये रॉकेट हमें, नागरिकों को मारने के लिए दागे गए थे. ये एक बड़ा युद्ध है, जिसे हम अभी देख रहे हैं.' हालांकि कई रॉकेट्स को इजरायल के आयरन डोम ने मार गिराया, लेकिन कई इजरायल की धरती पर आकर गिरे. वो कहते हैं, 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इजरायल को अपनी प्रार्थनाओं में रखें. इन सभी तस्वीरों को देखकर दिल दहल जाता है, ये परिवार अपने उन रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता हैं. हमास ने कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया है.'
उनकी पत्नी कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मैं इजरायल के लोगों की तरफ से ये कह सकती हूं कि हमने बंधकों, ग्राफिक तस्वीरों के साथ ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी. जब मैंने इनमें से कुछ तस्वीरें देखीं तो सबसे पहला शब्द, जो मेरे जहन में आया, वो था प्रलय. मैंने जो तस्वीरें देखीं, मैं चाहती हूं कि उन्हें अपने दिमाग से मिटा सकूं. मारे गए इजरायलियों के शवों की तस्वीरें, शवों के ढेर, ऐसी चीजें हैं, मैंने सोचा नहीं था कि मैं इन्हें कभी देखूंगी. ये घिनौना है, जिम्मेदार लोगों, हमास के आतंकवादियों को रोका जाना चाहिए. यही उनका असली चेहरा है. उन्होंने दुनिया को दिखा दिया है कि वो कौन हैं.'
हनान्या नफ्ताली ने आगे बताया कि इजरायली लोग छिपने के लिए भाग रहे थे. वो सुबह 6 बजे यानी हमले के बाद से शाम के 6 बजे तक बिना खाना और पानी के रहे. हमास को लेकर वो कहते हैं, 'वे हमें तोड़ नहीं रहे, न ही हमारी भावनाओं को तोड़ रहे हैं. हमें लेकर बहुत सारी गलत सूचनाएं, बहुत सारे झूठ हैं. हम इजरायली युद्ध नहीं चाह रहे हैं, क्या आपको लगता है कि हमें यहां बम शेल्टर में बैठने में मजा आ रहा है? हम अगली फिल्म, दोस्तों के साथ अगले डिनर की योजना बनाना अधिक पसंद करेंगे. लेकिन हम नहीं जानते कि क्या उम्मीद करें.'

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










