
पोन्नियिन सेल्वन से ऐश्वर्या राय का लुक लीक, हैवी जूलरी-सिल्क साड़ी में दिखीं
AajTak
लीक फोटो में ऐश्वर्या पिंक कलर की सिल्क साड़ी में दिख रही हैं. ऐश्वर्या राय ने सिल्क साड़ी के साथ हैवी जूलरी कैरी की हुई है. ऐश्वर्या का लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग मध्य प्रदेश के Orchha चल रही है. ऐश्वर्या को कुछ दिन पहले उनकी बेटी आराध्या के साथ देखा गया था. फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन पहले से ही ओरछा में हैं. अब फिल्म सेट से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का लुक लीक हो गया है. खबरें हैं कि ऐश्वर्या फिल्म में दो रोल नंदिनी और मंदाकिनी देवी निभा रही हैं.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












