
पॉलिटिकल प्लॉट, कंट्रोवर्सी और एक्टिंग करियर का दांव... कंगना की 'इमरजेंसी' कर पाएगी कमाल?
AajTak
कंगना का फिल्मी रिकॉर्ड धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है और ऐसे में 'इमरजेंसी' उनके लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इस फिल्म पर उनके एक्टिंग करियर और उनकी फैन फॉलोइंग को बचाने का दांव टिका हुआ है. कैसे? आइए बताते हैं...
पिछले कुछ वक्त में अपने पॉलिटिकल करियर की वजह से खबरों का हिस्सा रहीं कंगना रनौत, फाइनली दो साल बाद बतौर एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' तमाम विवादों और सेंसर बोर्ड की कैंची के नीचे से निकलकर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन थिएटर्स में कंगना की राह अभी भी आसान नहीं होने वाली.
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी', भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की बायोपिक है. एक दिलचस्प बात ये है कि कंगना खुद एक रियल लाइफ पॉलिटिशियन हैं और फिल्म में भी एक रियल राजनीतिक शख्सियत का किरदार निभा रही हैं. लेकिन कंगना का फिल्मी रिकॉर्ड धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है और ऐसे में 'इमरजेंसी' उनके लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इस फिल्म पर उनके एक्टिंग करियर और उनकी फैन फॉलोइंग को बचाने का दांव टिका हुआ है. कैसे? आइए बताते हैं...
कंगना की धाकड़ एक्टिंग देखने का इंतजार 2006 में जब कंगना ने फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, तभी से उन्हें एक दमदार परफॉर्मर माना जाता है. अपनी पहली ही फिल्म से कंगना ने 2006-07 में ऑलमोस्ट हर बड़े बॉलीवुड अवॉर्ड्स में 'बेस्ट एक्ट्रेस' या 'बेस्ट डेब्यू' का अवॉर्ड जीता था.
'वो लम्हे', 'लाइफ इन अ मेट्रो' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों से उन्होंने लगातर जनता को इम्प्रेस करना जारी रखा. 2009 में कंगना ने 'लाइफ इन अ मेट्रो' के लिए अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था. उनका पहला अवॉर्ड 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' के लिए था, लेकिन फिर 2015-16 में उन्होंने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए बैक टू बैक सीधा 'बेस्ट एक्ट्रेस' कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीते. उन्होंने आखिरी बार 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' के लिए 2021 में नेशनल अवॉर्ड जीता था.
ये शायद वो आखिरी दो फिल्में भी हैं जिन्होंने कंगना के एक्टिंग टैलेंट को बड़े पर्दे पर निखरकर आने का मौका दिया था, खासकर 'पंगा'. इसके बाद आई उनकी हिंदी फिल्मों 'धाकड़' और 'तेजस' में जनता ने इतनी दिलचस्पी ही नहीं ली कि उनका काम नोटिस किया जाए. ऐसे में धीरे-धीरे कंगना को लोग अब पॉलिटिशियन की नजर से ही देखने लगे हैं और उनका बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट नजरों से दूर होता जा रहा है.
'इमरजेंसी' पर जमकर हुए हैं विवाद कंगना की ये फिल्म सबसे पहले अक्टूबर-नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसे टाल दिया गया और जून 2024 के लिए शिड्यूल किया गया. लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते फिल्म को टालने का फैसला लिया गया क्योंकि कंगना खुद भी पॉलिटिक्स में आ चुकी थीं और मंडी, हिमाचल से चुनाव लड़ रही थीं. फाइनली 6 सितंबर फिल्म की फाइनल रिलीज डेट तय की गई. लेकिन रिलीज से कुछ ही दिन पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया कि सेंसर बोर्ड उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












