
पिता के जाने का गम, फिर भी शूट पर लौटे अनुपमां फेम पारस, बताई वजह
AajTak
पारस ने कहा- जब ये हादसा हुआ तो उसके 5-6 दिन बाद फैमिली के हर सदस्य ने कहा कि काम पर वापस जाना जरूरी है. मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता मुझे क्या बनाना चाहते थे. वो मुझे इस इंडस्ट्री में आसमान छूते देखना चाहते हैं.
पॉपुलर शो अनुपमां टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. शो के हर एक्टर को काफी पसंद किया गया. पारस कलानवत शो में समर शाह का रोल निभा रहे हैं. पारस ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बना ली है. पर्सनल लाइफ में पारस ने बीते दिनों काफी मुश्किल में बिताए. पहले उन्हें कोरोना हो गया. उससे ठीक हुए तो उनके पिता का निधन हो गया. पिता की डेथ के बाद काम शुरू करने को लेकर पारस ने रिएक्ट किया है. पारस कलानवत ने कहा येMore Related News













