
‘पिछली बार रो पड़ा था, अब फिर वही हाल’– भारत छोड़ते वक्त अमेरिकी व्लॉगर भावुक, कहा-सिर्फ 8 घंटे बाकी
AajTak
भारत छोड़ने से पहले अमेरिकी व्लॉगर गभ्रुजी ने एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत के लोगों, संस्कृति और सुविधाओं के प्रति अपना प्यार जताया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
अमेरिका के एक मशहूर व्लॉगर ने भारत छोड़ने से पहले एक ऐसा भावुक वीडियो शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. गभ्रुजी नाम से पहचाने जाने वाले इस अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर ने भारत से रवाना होने से कुछ घंटे पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने भारत के प्रति अपना प्यार खुलकर जाहिर किया. वीडियो में उन्होंने मजाकिया लेकिन भावुक अंदाज में कहा- 'मुझे आधार कार्ड चाहिए.'
'भारत में उनके पास सिर्फ 8 घंटे बचे हैं' वीडियो में गभ्रुजी बाइक के पीछे बैठे नजर आते हैं और कहते हैं कि भारत में उनके पास सिर्फ 8 घंटे बचे हैं और वे बहुत भावुक महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार भी जब उन्होंने ऐसा वीडियो बनाया था, तो वे रो पड़े थे. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि लोग अक्सर सोचते हैं कि गोरे होने के कारण उनके पास सब कुछ होता है, लेकिन उन्हें लगता है कि भारत के पास ही सब कुछ है. यहां की सुविधाएं, लोगों की मदद करने की भावना और रोजमर्रा की जिंदगी उन्हें बहुत खास लगी.
भारत में मिलती है हर तरह की सुविधा गभ्रुजी ने कहा कि भारत में हर तरह की सुविधा मिल जाती है, चाहे घर साफ करवाना हो, बाइक से घूमना हो या दिन के किसी भी समय स्ट्रीट फूड खाना हो. उन्होंने भारत और यहां के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे देश को बहुत मिस करेंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसे अब तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा गया, लाखों लाइक्स मिले और सैकड़ों कमेंट आए. लोग गभ्रुजी के भारत के प्रति सच्चे प्यार की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि भारत एक ऐसा देश है, जो दिल में बस जाता है और उसे छोड़ना आसान नहीं होता.
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस रील्स की की सराहना व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, यह असली भारत है जो लोगों के जाने के बाद भी उनके दिलों में बसा रहता है. एक अन्य ने टिप्पणी की, आप भारत छोड़ सकते हैं, लेकिन भारत आपको कभी नहीं छोड़ता. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपने यहां के रोजमर्रा के जीवन का जिस तरह से वर्णन किया है, उससे सच्चा प्यार झलकता है, न कि सिर्फ पर्यटन.' एक अन्य प्रतिक्रिया में लिखा था, 'भाई, मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं. मैं चार महीने भारत में रहा और वहां से जाना बेहद दुखद था. मैं लगभग दो हफ्ते पहले ही वहां से निकला हूं और आज भी हर दिन इसके बारे में सोचता रहता हू..'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











