
पिंक मोनोकनी में Nia Sharma का सिजलिंग लुक, अदाओं ने जीता फैंस का दिल
AajTak
निया पिंक मोनोकनी पहनकर अलग-अलग तरह से पोज देती हुई नजर आ रही हैं. पिंक मोनोकनी पहने फ्लोर पर बैठी निया का किलर एटीट्यूड और एक्सप्रेशंस देखते ही बनते हैं. निया ने पिंक मोनोकनी के साथ अपने मेकअप को Dewy रखा है. आंखों में इंटेंस काजल और शिमरी आइलाइनर में एक्ट्रेस ने अपनी आई लुक को ग्लैम टच दिया है.
सोशल मीडिया वर्ल्ड में अपने बोल्ड और सिजलिंग लुक्स से तहलका मचाने वाली निया शर्मा का हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. निया के हर लुक पर फैंस फिदा रहते हैं. निया अपने सुपर सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने नए मोनोकनी वीडियो से एक बार फिर फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.
More Related News













