
पाकिस्तान: PM इमरान खान को बाइडन के फोन का इंतजार, तंज कसते हुए बोले- वह बिजी आदमी
AajTak
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ी बेसब्री से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के फोन का इंतजार है. इस साल जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से ही बाइडन और इमरान खान के बीच बातचीत नहीं हो सकी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ी बेसब्री से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के फोन का इंतजार है. इस साल जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही बाइडन और इमरान खान के बीच बातचीत नहीं हो सकी है. अब इमरान खान ने एक इंटरव्यू में तंज कसते हुए बाइडन को 'बिजी मैन' बताया है. इंटरनेशनल न्यूज चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू इमरान खान ने स्वीकार किया कि जब से अफगानिस्तान सरकार में बदलाव हुआ है, उसके बाद भी उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत नहीं हुई.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.








