
पाकिस्तान छोड़ने लगे चाइनीज इंजीनियर तो PM शहबाज के छूटे पसीने, अब किया ये वादा
AajTak
पाकिस्तान में बीते मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वाह में हुए आत्मघाती हमले में चीन के पांच नागरिकों की मौत हो गई थी. दरअसल आत्मघाती हमलावर के वाहन ने चीन के इंजीनियर्स के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें चीन के पांच नागरिकों और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी.
पाकिस्तान में बीते कई सालों से चीनी नागरिकों को निशाना बनाया जाता रहा है. हाल ही में हुए एक हमले में चीन के पांच इंजीनियर्स की मौत हो गई थी, जिसके बाद खबर है कि कई चीनी नागरिक पाकिस्तान छोड़ने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दो टूक कह दिया है कि उनकी सरकार देश में रह रहे चीनी नागरिकों की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
पाकिस्तान में बीते मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वाह में हुए आत्मघाती हमले में चीन के पांच नागरिकों की मौत हो गई थी. दरअसल आत्मघाती हमलावर के वाहन ने चीन के इंजीनियर्स के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें चीन के पांच नागरिकों और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी.
शहबाज ने कोहिस्तान में दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट साइट पर चीन के इंजीनियर्स और कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पाकिस्तान की हुकूमत आपको और आपके परिवार को यहां बेहतर से बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
'चीन नागरिकों के हमलावरों को सबक सिखाया जाएगा'
उन्होंने 26 मार्च की इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने का ऐलान किया ताकि इसे एक सबक के तौर पर लिया जाए. उन्होंने कहा कि ताकि आगे से कई भी भविष्य में इस तरह का अपराध नहीं करे. बता दें कि चीनी नागरिकों पर हमले के संबंध में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन खैबर पख्तूनख्वाह आतंकवाद रोधी विभाग ने इस हमले के लिए प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










