
पहले तकनीकी खराबी.. फिर हिंडन एयरपोर्ट के वर्किंग आवर्स हुए खत्म, AI-Express की फ्लाइट रद्द
AajTak
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट कर्मशियल ऑपरेशन के लिए उपलब्ध होगा और IX 1512 कल सुबह यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तकनीकी समस्या के कारण गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरने में विफल रहा. तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन हिंडन एयरपोर्ट का वर्किंग आवर समाप्त होने के कारण फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. बता दें कि हिंडन भारतीय वायुसेना का बेस है और इसके सिविल एयरपोर्ट के रूप में काम करने के लिए समयसीमा निर्धारित है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट कर्मशियल ऑपरेशन के लिए उपलब्ध होगा और IX1512 कल सुबह यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि इस कैंसिलेशन से प्रभावित यात्रियों को ठहरने के लिए फ्री होटल की सुविधा, अपनी फ्लाइट रिशेड्यूल करने या फुल रिफंड के साथ टिकट कैंसिल करने जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया ने 147 मृतकों के परिजनों को दी मुआवजा राशि, घटना स्थल पर जान गंवाने वाले 19 की भी की मदद
इससे पहले 25 जुलाई को, जयपुर से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को टेक ऑफ के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अधिकारियों ने पुष्टि की कि फ्लाइट AI612 को तकनीकी समस्या के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. विमान लैंड करने से पहले करीब 18 मिनट तक हवा में रहा. 21 जुलाई को, कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI2403 को तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने से रोक दिया गया था.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रेडिंग का टर्बुलेंस और 3.16 करोड़ का फ्रॉड... साइबर ठगों के जाल में ऐसे फंसा एयर इंडिया पायलट
विमान में 160 यात्री सवार थे और जब यह समस्या सामने आई तो प्लेन रनवे पर था. गत 23 जुलाई को दोहा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण प्रस्थान के लगभग दो घंटे बाद कालीकट एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों और क्रू मेंबर्स सहित 188 यात्रियों को लेकर फ्लाइट IX375 ने कालीकट से सुबह लगभग 9:07 बजे उड़ान भरी, लेकिन क्रू द्वारा बीच हवा में तकनीकी समस्या देखे जाने के बाद इसे 11:12 बजे वापस लैंड कराया गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.

आज सबसे पहले दस्तक देने जा रहे हैं, पंजाब में ध्वस्त होते लॉ एंड ऑर्डर पर, पंजाब में बढ़ते, गैंग्स्टर्स, गैंगवॉर और गन कल्चर पर. जी हां पंजाब में इस वक्त एक दर्जन से ज़्यादा गैंग्स सरेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं, कानून के रखवालों के दफ्तरों के सामने हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं, और तो और बिना डरे, पंजाब पुलिस, पंजाब सरकार को, पंजाब के नेताओं, मंत्रियों, उनके बच्चों, उनके रिश्तेदारों को धमकियां दे रहे हैं. देखें दस्तक.

देहरादून के विकासनगर इलाके में दुकानदार द्वारा दो कश्मीरी भाइयों पर हमला करने का मामला सामने आया है. खरीदारी को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने मारपीट की, जिसमें 17 साल के नाबालिग के सिर में चोट आई. दोनों भाइयों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

जिस मुद्दे पर नियम बनाकर UGC ने चुप्पी साध ली, राजनीतिक दल सन्नाटे में चले गए, नेताओं ने मौन धारण कर लिया.... रैली, भाषण, संबोधनों और मीडिया बाइट्स में सधे हुए और बंधे हुए शब्द बोले जाने लगे या मुंह पर उंगली रख ली गई. आखिरकार उन UGC नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े सवाल पूछते हुए इन्हें भेदभावपूर्ण और अस्पष्ट मानते हुए इन नियमों पर अस्थाई रोक लगा दी. आज हमारा सवाल ये है कि क्या इन नियमों में जो बात सुप्रीम कोर्ट को नजर आई... क्या वो जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दी?






