
पहली कंपनी फेल...फिर गांव के इस लड़के ने 3 दोस्तों संग खड़ी कर दी 70000Cr की कंपनी, आज खुला IPO
AajTak
Lalit Keshre Success Story: ललित ने पहले एक ऑनलाइन लर्निंग कंपनी Eduflix भी शुरू की थी, जो सफल नहीं रही. इस दौरान उनपर थोड़ा कर्ज बढ़ गया, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने Flipkart में नौकरी पकड़ ली.
शेयर खरीदने-बेचने में इतनी मुश्किलें, इसे आसान बनाया जा सकता है, जब सिस्टम यूजर फ्रेंडली होगा, तो हर कोई इससे जुड़ना चाहेगा. इस सोच के साथ हुई थी Groww की शुरुआत. आज इस कंपनी की वैल्यू करीब 70 हजार करोड़ रुपये है.
दरअसल, 'Groww' की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेंस गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का IPO मंगलवार 4 नवंबर को खुल गया है. कभी खरगोन के एक छोटे से गांव लेपा की गलियों में खेलने वाला एक लड़का, जिसे अपने पिता की खेतों की मेहनत देखकर जीवन का मतलब समझ आया, वही आज भारत के करोड़ों निवेशकों के भरोसे का चेहरा बन गया है. जिसका नाम है ललित केशरे, जो इस कंपनी के को-फाउंडर हैं.
IIT Bombay से पढ़ाई
बचपन में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह लड़का एक दिन भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी का मालिक बनेगा. घर में न तो बड़ा बिज़नेस था, न ही कोई खास सुविधा. बस एक सपना था, इसी सपने ने ललित को पहुंचाया IIT Bombay, जहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, यहीं से उनकी सोच बदली और एक नई दिशा मिली.
IIT Bombay से पढ़ाई पूरी करने के बाद, ललित ने पहले एक ऑनलाइन लर्निंग कंपनी Eduflix भी शुरू की थी, जो सफल नहीं रही. इस दौरान उनपर थोड़ा कर्ज बढ़ गया, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने Flipkart में नौकरी पकड़ ली. Flipkart में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजमेंट की भूमिका संभाली, जहां उन्होंने Flipkart Marketplace लॉन्च करने और Flipkart Quick जैसी सर्विसेज़ में काम किया.
इन तीन दोस्तों का मिला साथ

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मियां मुसलमानों को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य के मियां मुसलमानों को परेशान करना हो तो वह रात दो बजे तक जाकर भी परेशान कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मियां मुसलमानों को पांच रुपए देने की बजाय चार रुपए देने की बात कह कर विवादों को जन्म दिया है. इसपर पर अब विपक्ष हमलावर है.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.






