
पहचान छुपाकर 2 साल की डेटिंग, शेयर किए न्यूड VIDEO, फिर सामने आया खौफनाक सच
AajTak
एक शख्स ने रेडिट पर हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया. 24 साल के इस युवक ने बताया कि कैसे ऑनलाइन डेटिंग उसके लिए सबसे बड़ी भूल साबित हुई. कुछ ऐसा हुआ कि वह ट्रॉमा में आ गया.
सोशल मीडिया का जमाना है और खरीदारी की तरह ही लोग डेटिंग भी ऑनलाइन करते हैं. ये सब काफी आसान है लेकिन इसमें सामने वाले की असलियत को लेकर कई बार बड़ा रिस्क हो जाता है. हाल में एक शख्स के साथ इसी ऑनलाइन डेटिंग में कुछ बहुत ज्यादा अजीब हो गया. शख्स ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया जो कि हैरान करने वाला था. 24 साल के इस युवक ने लिखा- मैंने सिर्फ मजे के लिए कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक NSFW (not safe for work) अकाउंट बनाया.
उसने आगे कहा- मैं चाहता था कि यह मेरी रियल लाइफ से अलग हो, इसलिए मैंने कभी अपना चेहरा न दिखाने की योजना बनाई. लगभग एक सप्ताह तक कई अकाउंट से पोस्ट करने और फ़्लर्ट करने के बाद, मुझे लगभग 12 अन्य लोगों के साथ एक ग्रुप चैट में जोड़ा गया. उसने बताया- ग्रुप चैट मूल रूप से एक ऐसी जगह थी जहां हम सभी एक दूसरे को न्यूड तस्वीरें भेजते थे और एक-दूसरे से राय पूछते थे. ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत मजेदार था. अपनी कई तस्वीरें शेयर करने के बाद मुझे ग्रुप मेंबर्स में से एक का पर्सनल मैसेज आया.मैंने देखा कि ये कोई 23 साल की लड़की बैला थी. उसने मुझे अपने सीने पर मेरा नाम लिखकर एक तस्वीर भेजी थी और मुझे लगता है कि उसके बाद मुझे उससे प्यार हो गया.
उसने आगे लिखा- पहले तो हम काफी दोस्ताना तरीके से बात करते थे लेकिन जल्दी ही हम सेक्सटिंग करने लगे और एक-दूसरे को वीडियो भेज रहे थे.हम दोनों वास्तव में एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे थे.हमारी काफी पसंद एक जैसी थी. हम दो साल तक एक-दूसरे को तस्वीरें और मैसेज भेजते रहे - और अपने रिश्ते को ई-डेटिंग का नाम दिया. लेकिन सच्चाई तब सामने आनी शुरू हुई जब मेरे माता-पिता ने लॉकडाउन के बाद पूरे परिवार को एक साथ नियाग्रा फॉल्स के लिए रोड ट्रिप पर ले जाने का फैसला किया.
उन्होंने कहा- 'मेरे माता-पिता ने एक RV Caravan किराए पर ली. वे मुझे और मेरे भाई-बहनों को रास्ते में पिक करने वाले थे क्योंकि हम शहर से बाहर रहते थे. सबसे पहले मुझे लेने के बाद हम आगे बढ़े. कैरवैन में बैठे- बैठे मैंने बैला को मैसेज किया तो उसने बताया कि वह छुट्टियों पर जा रही है और हो सकता है कि ड्राइव के दौरान उसे इंटरनेट सेवा न मिले. मैंने कहा कि मैं भी तो छुट्टी पर ही जा रहा हूं .
उसने आगे लिखा- हम 3 घंटे बाद हम मेरी बहन सारा के घर पर पहुंचे. मैं अपनी बहन के घर पर बाथरूम यूज करने के लिए गया तो यहां मैं हैरान रह गया क्योंकि बैला ने सारी तस्वीरें ऐसे ही बैकग्राउंड से भेजी थीं. मैंने बहन से पूछा कि क्या तुम रूम मेट के साथ रहती हो तो उसने बताया नहीं.मैं समझ गया कि मैं इतने साल से अपनी ही बहन से अश्लील बातें कर रहा था.
उसने आगे लिखा - अब सब कुछ साफ हो चुका था और मैं कुछ समय के लिए ट्रॉमा में आ गया था. यकीन नहीं होता कि मैंने अपनी बहन की अश्लील तस्वीरें देखी थीं. मैंने तुरंत बैला को ब्लॉक किया और अपना अकॉउंट डिलीट किया. मैं नहीं चाहता कि सारा को कभी भी इसके बारे में पता चले क्योंकि मैं खुद ही ट्रॉमा में हूं. लोगों ने शख्स के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए और कहा कि तुम्हारी गलती नहीं है खुद को मत कोसो. कई लोगों ने ये भी कहा कि इसीलिए ऑनलाइन डेटिंग ठीक नहीं होती.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










